Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक बसों में सफर के दौरान सुरक्षित होंगी बेटियां, पैनिक बटन दबाते ही पहुंच जाएगी पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 03:52 PM (IST)

    इलेक्ट्रिक बसों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस में बैठी महिलाओं व बेटियों के किसी भी विषम परिस्थिति में पैनिक बटन को दबाते ही मौके पर पुलिस पहुंच जाएगी। गाजियाबाद में इसका ट्रायल (परीक्षण) चल रहा है। जल्द ही इसकी सुविधा गोरखपुर में भी मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे बेटियां निडर होकर सफर कर सकेंगी।

    Hero Image
    इलेक्ट्रिक बसों में पैनिक बटन दबाते ही पहुंच जाएगी पुलिस। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। इलेक्ट्रिक बसों में महिला यात्रियों को सुरक्षा को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। किसी भी विषम परिस्थिति में पैनिक बटन दबाते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच जाएगी। यात्री अन्य मुश्किलों में भी इस बटन का उपयोग कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्पलाइन नंबर 112 से जोड़े जाएंगे पैनिक बटन

    बसों में लगे पैनिक बटन पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 से जोड़े जाएंगे। गाजियाबाद में इसका ट्रायल (परीक्षण) चल रहा है। जल्द ही इसकी सुविधा गोरखपुर में भी मिलनी शुरू हो जाएगी। इलेक्ट्रिक बसों के प्रत्येक सीटों के पास पैनिक बटन लगे हैं, लेकिन यात्री इस बटन का उपयोग नहीं कर पाते हैं।

    गोरखपुर में विभिन्न रूटों पर चल रहीं 25 बसें

    अब शासन के दिशा-निर्देश पर सुरक्षा को पूरी तरह पुख्ता बनाने के लिए परिवहन निगम ने पैनिक बटन का उपयोग सुनिश्चित करने की कवायद शुरू कर दी है। प्रदेश में 700 और गोरखपुर में विभिन्न रूटों पर 25 बसें संचालित हैं। आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें, लोकसभा चुनाव में 'आधी आबादी' पर BJP का फोकस, पार्टी संगठन में महिलाओं को बहुत पहले से मिलती रही है तवज्जो

    जल्द मिलने लगेगी पैनिक बटन की सुविधा

    महानगर इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति के कार्यपालक अधिकारी पीके तिवारी के अनुसार इलेक्ट्रिक बसों में लगे पैनिक बटन पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 से जोड़े जाएंगे। परीक्षण चल रहा है। जल्द ही इसकी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें, लोकसभा की सभी सीटों को जीतना मुख्य लक्ष्य, देवरिया में बोले BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी

    comedy show banner
    comedy show banner