Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली; दो गिरफ्तार

    Updated: Thu, 01 May 2025 11:50 AM (IST)

    गोरखपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है जबकि दो घायल हो गए हैं। कैंट थाना पुलिस ने तीन संदिग्धों को रोकने की कोशिश की जिसमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    कैंट पुलिस की गिरफ्त में मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश।सौ. इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार भोर में पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके दो साथी मौके से गिरफ्तार कर लिए गए। घायल बदमाश की पहचान शंभू प्रसाद गौड़ पुत्र शंकर गौड़ निवासी मुजरी, थाना पनियरा, जिला महराजगंज के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।घटना में शामिल उसके साथी चिलुआताल के नकहा में रहने वाले शेखर और धर्मशाला बाजार के हुसैन को पुलिस ने दबोच लिया।उनके पास से लूटे गए सामान व घटना में प्रयुक्त आटो बरामद हुई है।

    एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि तीनों बदमाशों ने 28 अप्रैल की रात में 12:30 बजे बशारतपुर की रहने वाली महिला रंजू देवी से धर्मशाला बाजार के पास आटो में बिठाकर मंगलसूत्र, तीन चेन, सात साड़ी और नौ हजार रुपये लूट लिए थे। पीड़िता ने रेलवे स्टेशन के गेट नंबर सात से आटो बुक किया था।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: फंदे से लटके बेटे को देख मां ने बेटी संग खाया जहरीला पदार्थ, तीनों की मौत

    जिला अस्पताल में भर्ती मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश शंभू - सौ. पुलिस मीडिया सेल


    आटो चालक शंभू ने पहले कई बार स्टेशन के आसपास आटो घुमाया फिर धर्मशाला बाजार के पास आटो में पहले से बैठे अपने साथियों के साथ लूट को अंजाम दिया। सीसी कैमरा फुटेज व सर्विलांस की मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी।गुरुवार भोर में गश्त के दौरान कैंट पुलिस को मोहद्दीपुर में आटो सवार तीन संदिग्ध युवक नजर आए।

    कैंट थाना पुलिस की गिरफ्त में शेखर व हुसैन - सौ. पुलिस मीडिया सेल


    थानेदार संजय सिंह और रेलवे चौकी प्रभारी सुधांशु सिंह ने जब रोकने का प्रयास किया तो युवक आटो लेकर हाइडिल कालोनी की ओर भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शंभू के पैर में गोली लगी। शंभू के पास से एक तमंचा, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक मंगलसूत्र और 2800 नकद बरामद हुआ।

    इसे भी पढ़ें- UP Weather News: यूपी के इस शहर में आसमान से बरसी आफत, ओलावृष्टि से मचा हड़कंप; VIDEO

    वहीं शेखर और हुसैन के पास से चेन, 2500, तीन साड़ियां, मेकअप का सामान और लूट में प्रयुक्त आटो रिक्शा बरामद किया गया। पुलिस तीनों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।