Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather News: यूपी के इस शहर में आसमान से बरसी आफत, ओलावृष्टि से मचा हड़कंप; VIDEO

    Updated: Thu, 01 May 2025 10:25 AM (IST)

    गोरखपुर में गुरुवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और तेज गरज-चमक के साथ करीब 15 मिनट तक भारी ओलावृष्टि हुई। 100 ग्राम से अधिक वजन के ओले गिरने से वाहनों के शीशे टूट गए छतों पर तेज धमाके सुनाई देने लगे और लोगों में दहशत फैल गई। इस अचानक गिरे ओले से सड़कों पर बर्फ की परत जम गई।

    Hero Image
    गोरखपुर में बारिश के साथ गिरे ओले। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर में गुरुवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली तेज गरज-चमक के साथ करीब 15 मिनट तक भारी ओलावृष्टि हुई। बर्फ के गोले इतने बड़े और भारी थे कि लोग दहशत में आ गए और सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 9:30 बजे के आसपास शुरू हुए ओलावृष्टि में 100 ग्राम से अधिक वजन के ओले गिरे, जिससे वाहनों के शीशे टूट गए, छतों पर तेज धमाके सुनाई देने लगे और लोगों में दहशत फैल गई। इस अचानक गिरे ओले से सड़कों पर बर्फ की परत जम गई।

    गोरखपुर में गिरे ओले। जागरण


     ओले गिरते ही लोगों ने खुद को और अपने वाहनों को सुरक्षित करने की कोशिश की। कई स्थानों पर दुकानदार शटर गिराकर छिप गए और राहगीर किसी छत या पेड़ की ओट में चले गए।

    इसे भी पढ़ें- Railway Mega Block: गोरखपुर जंक्शन तीसरी लाइन तैयार, ट्रेनों का संचालन होगा आसान

    ओलावृष्टि रुकने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने पिछले कई वर्षों में इतनी भारी ओलावृष्टि नहीं देखी।

     इसे भी पढ़ें- UP Weather Update: लखनऊ सहित 35 से अधिक जिलों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट