Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआचाफी कांड: लंबे समय हाईवे के थानों पर तैनात पुलिस वालों की होगी छानबीन, पहले भी बनाई गई थी सूची

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:49 AM (IST)

    गोरखपुर में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस और तस्करों की सांठगांठ के आरोपों के बाद हाईवे से लगे थानों के पुलिसकर्मियों की लिस्ट बन रही है। डीआईजी ने कहा है कि तस्करों से जुड़े पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। सर्विलांस क्राइम ब्रांच और एसटीएफ मिलकर जांच कर रही हैं कि तस्करों को कौन मदद करता था।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पशु तस्करों से पुलिस की सांठगांठ होने का आरोप लगने के बाद अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। कार्यशैली पर सवाल उठने के बाद हाईवे से लगे थानों पर लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों की अब लिस्ट तैयार होगी। डीआइजी रेंज डॉ. एस. चनप्पा ने साफ कहा है कि जिनकी भूमिका तस्करों के नेटवर्क से जुड़ी पाई जाएगी, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआचाफी में हंगामा कर रहे लोगों ने अधिकारियों को बताया था कि तस्करों को पुलिस महकमे के भीतर से मदद मिलती है।जिसकी वजह से वह बेखौफ होकर वारदात करने के बाद भी भाग निकले हैं।डीआइजी अब इसकी जांच करा रहे हैं कि तस्करों को कौन सूचना देता था, कौन रास्ता बताता था और किसकी मिलीभगत से वे हर बार घेराबंदी तोड़कर निकल भागते थे।

    इसको लेकर सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की संयुक्त टीम काम कर रही है।यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस पर तस्करों से मिलीभगत के आरोप लगे हों। इससे पहले चौरीचौरा और खोराबार थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर पशु तस्करों से सांठगांठ का मामला पकड़ा गया था। यहां तक कि मुकदमा भी दर्ज हुआ।

    यह भी पढ़ें- कुशीनगर में दिनदहाड़े तड़तड़ाई गोलियां, खेतों में घिरा हत्यारोपी पशु तस्कर, दोनों पैरों में लगी गोली

    कई पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो उन्हें गोरखपुर जोन से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया था।डीआइजी ने बताया कि हाईवे से जुड़े थानों पर वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों की सूची बनवायी जाएगी। इनकी तैनाती अब कस्बाई या देहाती थानों पर कर दी जाएगी।

    लंबे समय से हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।इसमें देखा जाएगा कि जो लोग लंबे समय से केवल हाईवे के ही थाने पर है उन्हें कस्बे या देहात में भेजा जाए।जो भी गलत कार्य में लिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। - डाॅ. एस चनप्पा,डीआइजी रेंज