UP News: गोरखपुर में भीड़ ने दारोगा पर हमला किया, थानेदार ने पिस्टल तानकर बचाई जान
उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गोरखपुर में एक भीड़ ने दारोगा पर हमला कर दिया जब वह एक युवक को बचाने की कोशिश कर रहे थे। थानेदार ने पिस्टल तानकर दारोगा की जान बचाई। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी हमलावरों को चिन्हित करा रहे हैं।

जागरण संवाददाता , नई बाजार (गोरखपुर)। झगड़ा सुलझाने के लिए चल रही पंचायत में मारपीट और चाकूबाजी के बाद हमलावरों से घिरे युवक को बचाने पहुंचे दारोगा पर भीड़ हमलावर हो गई। पुलिसकर्मी पर हमला होता देख थानाध्यक्ष झंगहा ने पिस्टल निकाल ली तब जाकर दारोगा की जान बची। झंगहा के दुबौली, चौहान टोला में शनिवार को हुई घटना के बाद फोर्स लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारी हमलावरों को चिन्हित करा रहे हैं।
मारपीट में घायल छह युवकों को जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। दुबौली और हरपुर गांव के युवकों में शुक्रवार को क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था। उस समय स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया।
शनिवार को दुबौली के चौहान टोला में इसको लेकर पंचायत बुलायी गई थी। इसमें हरपुर गांव से युवक और महिलाएं पहुंची थीं। बातचीत के दौरान अचानक कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि हरपुर गांव के लोग चाकू व डंडे से हमला कर फरार हो गए।
इसमें संदीप चौहान, संजय भारती, सोनू चौहान और अजय साहनी घायल हो गए। स्वजन उन्हें नई बाजार के नर्सिंग होम में ले गए जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पंचायत में आए हरपुर के अनिल राजभर और अनिल कुमार को भीड़ ने पकड़ लिया। इसी बीच सूचना पाकर हल्का दारोगा ज्योति नारायण तिवारी पहुंचे तो भीड़ दोनों युवकों को घेरकर पीट रही थी।

दुबौली गांव के चौहान टोला में भीड़ से घिरे युवक को बचाने का प्रयास करते हल्का दरोगा। सौ. इंटरनेट मीडिया
इसे भी पढ़ें-पावर कारपोरेशन को मिला बिजली के निजीकरण पर निर्णय लेने का अधिकार, कैबिनेट से मंजूरी का रास्ता भी साफ
दारोगा ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो भीड़ उन्हीं पर हमलावर हो गई। तभी झंगहा थानेदार राकेश रोशन सिंह भी पहुंच गए और पिस्टल निकालकर हमलावरों को डराया, तब जाकर वह शांत हुए।
दोनों युवकों के साथ ही घायल दारोगा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर लाया गया, जहां से अनिल राजभर और अनिल कुमार को जिला अस्पताल भेजा गया। एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अनुराग सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भीड़ ने पुलिस पर हमला नहीं बोला था, दारोगा ने साहस का परिचय देकर हमलावारों से घिरे युवक को बचाया। घटनास्थल से दो हमलावरों को हिरासत में लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में दिख रही भीड़ की बर्बरता और पुलिस की लाचारी
जब कानून के रखवाले खुद अपनी लाचारी महसूस करने लगें, तो यह समाज की असल स्थिति को उजागर करता है।दुबौली गांव के चौहान टोला में शनिवार की शाम को हुई घटना का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। 1.17 मिनट का यह वीडियो दुबौली गांव गांव में हुई एक भीड़ की बर्बरता को बता रहा है,जहां 20 लोग एक युवक को घेरकर पीट रहे हैं।
पुलिस का दरोगा युवक को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करता है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे मारपीट के इस वीडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें-यूपी में मौसम का बदला मिजाज, बारिश और तापमान में बदलाव की संभावना; पढ़िए IMD का ताजा रिपोर्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि हरपुर गांव का युवक 20 से अधिक लोगों की हिंसक भीड़ के हाथों घिरा होता है, तब उसे बचाने के लिए हल्का दरोगा बीच में आता है।लेकिन भीड़ में शामिल लोग युवक का पैर पकड़कर खींचते हुए उस पर डंडों से हमला कर रहे हैं।
जब दरोगा बीच बचाव करने की कोशिश करता है, तो उस पर भी हमला हो जाता है। हालात इतनी बुरी तरह बिगड़ गए कि पुलिस और स्थानीय लोग स्थिति को नियंत्रित करने में असमर्थ दिखाई दे रही है।फोर्स के पहुंचने और सख्ती दिखाने पर हमलावरों ने युवक को छोड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।