Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: ऑनलाइन निवेश के नाम पर दो युवकों को लगा तगड़ा चूना, दोगुनी रकम के चक्कर में गंवा दिए 25 लाख

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 07:32 PM (IST)

    Online Investment Scam गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने दो युवकों को ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर 25 लाख रुपये ठग लिए। एक युवक को फेसबुक फ्रेंड ने 9 लाख रुपये का चूना लगाया जबकि दूसरे से फर्जी ट्रेडिंग कंपनी ने 16.27 लाख रुपये हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Cyber Crime: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दो युवकों से ठगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Cyber Crime: इंटरनेट मीडिया के जरिए दोस्ती करने के बाद साइबर अपराधियों ने आनलाइन इंवेस्टमेंट करने का झांसा देकर दो युवकों से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। सिकरीगंज के दीपक कुमार को फेसबुक फ्रेंड मनीषा अग्रवाल ने नौ लाख रुपये का चूना लगाया, जबकि मोहद्दीपुर के सुनील चौधरी से फर्जी ट्रेडिंग कंपनी ने 16.27 लाख रुपये हड़प लिए। दोनों मामलों में साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकरीगंज के दीपक ने तहरीर में लिखा है कि फेसबुक पर आई अंजान महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट उन्होंने स्वीकार की थी। धीरे-धीरे बातचीत होने लगी और दोनों के बीच वाट्सएप चैटिंग भी शुरू हो गई। इसके बाद मनीषा ने जीडीएम गोल्ड नामक एप में गोल्ड ट्रेडिंग का लालच दिया और 14 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच अलग-अलग किस्तों में नौ लाख रुपये अपने बैंक खाते में मंगवा लिए। जब दीपक ने रकम वापस मांगी, तो टैक्स भरने का बहाना बनाया गया। संदेह होने पर उसने जब दबाव डाला, तो मनीषा ने उनका नंबर ब्लाक कर दिया।

    साइबर अपराधियों ने 25 लाख की ठगी की। जागरण


    दूसरा मामला कैंट इलाके के मोहद्दीपुर का है, जहां सुनील चौधरी को स्वाति प्रदीप नाम की महिला ने वाट्सएप पर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा दिया। उसने बीटबैंक नामक एप डाउनलोड करवा कर 11 नवंबर से 7 दिसंबर 2024 के बीच 16.27 लाख रुपये अपने खाते में जमा करा लिए।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की वापसी के लिए रेलवे ने 64 घंटे में चला दीं रिकॉर्ड 139 ट्रेनें, हर 25 मिनट में रवाना हो रही एक स्पेशल

    कुछ दिनों तक एप में ग्रोथ दिखाती रही, लेकिन जब सुनील ने रुपये निकालने चाहे, तो उससे 20 फीसदी अतिरिक्त रकम जमा करने को कहा गया।तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    साइबर ठगी से बचने के तरीके

    • अंजान लोगों पर भरोसा न करें: सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर अंजान लोगों की बातों में न आएं। खासकर अगर वे आपको पैसा लगाने या मुनाफा कमाने का लालच दे रहे हों।
    • किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले जांच करें: किसी भी अनजान एप को डाउनलोड करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच करें। आनलाइन रिव्यू और रेटिंग्स पढ़ें।

    इसे भी पढ़ें- पूर्वोत्तर रेलवे: गोरखपुर-आनंदनगर-गोंडा रेलमार्ग के दोहरीकरण को बोर्ड की हरी झंडी, पढ़िए कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

    • खाते की जानकारी देने से बचें: किसी भी अनजान व्यक्ति या कंपनी को अपने बैंक खाते की जानकारी न दें। ऐसा करने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें।
    • लालच से बचें: अगर कोई आपको बहुत ज्यादा मुनाफा या रुपये दोगुना करने का लालच दे रहा है, तो सतर्क हो जाएं। यह जालसाजी का संकेत हो सकता है।