Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में आलीशान अपार्टमेंट में चल रहा था Online Satta खिलाने का गिरोह, छह माह से चल रहा था खेल; खुलासा

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 09:18 PM (IST)

    Online betting उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुलरिहा क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जिसमें 29 युवकों को हिरासत में लिया गया है। ये युवक ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर सट्टेबाजी में लिप्त थे और छह माह में करोड़ों रुपये की ठगी की है।

    Hero Image
    मोगलहा स्थित जेमिनी अपार्टमेंट जिसमें रहते थे जालसाज। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Gorakhpur Crime: गुलरिहा क्षेत्र स्थित मोगलहा के जेमिनी पैराडाइस अपार्टमेंट में चल रही आनलाइन सट्टेबाजी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। रविवार दोपहर मऊ क्राइम ब्रांच और गुलरिहा पुलिस की संयुक्त टीम ने अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों पर छापा मारकर 29 युवकों को हिरासत में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें अधिकांश बिहार व झारखंड के रहने वाले हैं। ये युवक आनलाइन गेमिंग के नाम पर चल रही सट्टेबाजी में लिप्त थे। इंस्टाग्राम सहित अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिये लोगों को फंसाकर छह माह में इन लोगों ने करोड़ों रुपये की ठगी की है।

    गिराेह के बारे में सूचना मिलने के बाद मऊ क्राइम ब्रांच की टीम जालसाजों का लोकेशन ट्रेस करते हुए रविवार की दोपहर में गुलरिहा थाने पहुंची। गुलरिहा पुलिस के साथ उन्होंने जेमिनी पैराडाइस अपार्टमेंट में छापेमारी की योजना बनाई। टीम ने तीन संदिग्ध फ्लैट पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में सुनहरी गिरोह का भंडाफोड़, धर्मस्थलों को निशाना बनाकर करते थे चोरी; अब इस मेले पर थी इनकी नजर

    काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पुलिस ने जबरन दरवाजे तोड़ दिए। अंदर का दृश्य देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। महंगे लैपटाप, स्मार्टफोन और लग्जरी सेटअप के बीच युवक आनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म पर सट्टेबाजी और लेन-देन में व्यस्त थे। आरोपितों को तुरंत हिरासत में लिया गया, जिसमें कई नाबालिग हैं। कमरे की तलाशी लेने पर 10 लैपटाप और 60 स्मार्टफोन बरामद हुए।

    Gorakhpur Crime: मोगलहा स्थित जेमिनी अपार्टमेंट जिसमें रहते थे जालसाज। जागरण


    छह माह से अपार्टमेंट में सक्रिय था गिरोह

    यह गिरोह पिछले छह महीनों से गुलरिहा के जेमिनी पैराडाइस अपार्टमेंट में सक्रिय था। उन्होंने तीन फ्लैट बुक कर वहां से अपनी गतिविधियां चलाईं। ये लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य इंटरनेट मीडिया साइट पर प्रमोशन एप के जरिये लोगों को आनलाइन सट्टेबाजी में फंसाते थे।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: कमरे में सोता रहा पति, नींद खुली तो उड़ गए होश; रात में ही बुलानी पड़ी पुलिस

    इन एप के जरिए सट्टा लगा कर रहे थे ठगी

    गिरोह "विंजो," "वन विन", "महादेव," और "टाइगर" जैसे एप का इस्तेमाल करते थे। इन प्लेटफार्म पर क्रिकेट, विभिन्न खेलों और अन्य प्रतियोगिताओं पर सट्टा लगाया जाता था। जब कोई व्यक्ति इन एप पर पैसे लगाता था, तो गिरोह उसके खाते से धनराशि निकाल लेता या उसे झूठे वादों के जरिये ठग लेता।