Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के एक लाख वोटर बने चुनौती, प्रदेश के दूसरे जिलों की विधानसभा की वोटर लिस्ट में भी दर्ज हैं इनके नाम; होगा सत्यापन

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 04:56 PM (IST)

    गोरखपुर जिले के एक लाख मतदाता चुनौती बने हैं। इसकी वजह है कि इन मतदाताओं के नाम गोरखपुर के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों के विधानसभा के वोटर लिस्ट में शामिल हैं। हजारों की संख्या में तो ऐसे वोटर हैं जिनके नाम एक ही बूथ या जिले की ही किसी दूसरी विधानसभा की मतदाता सूची में दो या उससे अधिक बार दर्ज हैं।

    Hero Image
    गोरखपुर के एक लाख वोटर बने चुनौती। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    अरुण चन्द, गोरखपुर। जिले की विधानसभा मतदाता सूची में दर्ज करीब एक लाख वोटर, निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं। इनमें करीब 75 हजार ऐसे वोटर हैं जिनके नाम गोरखपुर के अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों की विधानसभा की मतदाता सूची में भी दर्ज हैं। इन मतदाताओं के नाम ही नहीं बल्कि उम्र, लिंग और इनके पिता के नाम भी एक समान हैं। हजारों की संख्या में तो ऐसे वोटर हैं जिनके नाम एक ही बूथ या जिले की ही किसी दूसरी विधानसभा की मतदाता सूची में दो या उससे अधिक बार दर्ज हैं। इसी तरह करीब 25 हजार ऐसे वोटर हैं, जिनके चेहरों से मिलते-जुलते चेहरे वाले वोटर दो या उससे अधिक विधानसभा की मतदाता सूची में पाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्वाचन आयोग के विशेष साफ्टवेयर के जरिए इन वोटरों की पहचान हो सकी है। गुरुवार की शाम निर्वाचन आयोग की हुई वर्चुअल बैठक में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को बीएलओ से ऐसे वोटरों का सत्यापन कराने और एक जगह छोड़कर बाकी सभी जगहों से नाम काटने का निर्देश दिया है। इसी तरह समान चेहरे वाले मतदाताओं का भी सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही आयोग की तरफ से ऐसे वोटरों के नाम समेत अन्य विवरण भी जिले को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें, गोरखपुर में बिजली बिल सुधार के नाम पर घूसखोरी का मामला, क्लर्क ने कहा- दो लाख बन रहा है बिल, कहां दे पाओगे

    जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले की सभी नौ विधानसभाओं में 2,613 तो ऐसे वोटर हैं, जिनके नाम एक ही बूथ की मतदाता सूची में दो-दो बार दर्ज हैं। इसी तरह 3,729 मतदाताओं के नाम एक ही जिले की अलग-अलग दो या उससे अधिक विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज हैं। वहीं समान चेहरे वाले मतदाताओं के आंकड़ों पर गौर करें तो 10 हजार 62 मतदाता एक ही बूथ तो 29 हजार 97 मतदाता जिले की दो या उससे अधिक विधानसभाओं की मतदाता सूची में पाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें, Maharajganj News: मुठभेड़ में युवती पर तेजाब फेंकने वाले आरोपित गिरफ्तार, शादी तय होने से नाराज युवकों ने की थी वारदात

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि संबंधित बीएलओ को डबल वोटरों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। वे मौके पर जाकर सत्यापन करेंगे और एक जगह छोड़कर बाकी सभी जगहों से नाम काट देंगे। बताया कि जिले में कुल 35 लाख 87 हजार 46 वोटर हैं। इनमें 19 लाख 37 हजार 723 पुरुष व 16 लाख 49 हजार 39 महिलाएं हैं। युवा वोटरों की संख्या महज 20 हजार 141 है। 27 अक्टूबर से चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के समाप्त होने पर यह आंकड़े बदल जाएंगे।

    विधानसभा कुल वोटर महिला वोटर लिंगानुपात युवा वोटर
    कैंपियरगंज 381667 177031 865 2398
    पिपराईच 407252 186559 846 2167
    गोरखपुर शहर 464171 216261 873 2971
    गोरखपुर ग्रामीण 420460 194611 862 2510
    सहजनवां 374245 170421 836 1961
    खजनी 377894 172972 844 1835
    चौरीचौरा 352004 161883 852 2027
    बांसगांव 377530 170772 826 2384
    चिल्लूपार 431823 198529 851 1888
    योग 3587046 1649039 851 20141

    अब सिर्फ डाक से ही पहुंचेगा वोटर पहचान पत्र

    वोटर पहचान पत्र अब सिर्फ डाक के जरिए ही मतदाताओं तक पहुंचाए जाएंगे। पहचान पत्र बनाने की जिम्मेदारी चेन्नई की एक संस्था को दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से वोटरों का विवरण आनलाइन अपलोड करते ही जानकारी संस्था के पास पहुंच जाएगी। वहा से पहचान पत्र बनने के बाद जिला मुख्यालय पर आएंगे। यहां से इसे संबंधित तहसीलों को भेजा जाएगा और तहसील की तरफ से डाक विभाग के जरिए इसे संबंधित मतदाताओं के घर भेजा जाएगा। इसके पहले भी इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने का प्रयास हुआ तो मगर सफलता नहीं मिली। अब निर्वाचन आयोग ने इसपर अमल करने का लेकर सख्ती शुरु कर दी है।