Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नहीं अटकेगा आपका बिजनेस! सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी सरकार

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Thu, 06 Mar 2025 09:18 PM (IST)

    गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार 10 लाख युवाओं को उद्यमी बनाने की योजना चला रही है। सीएम युवा योजना के तहत अब तक 1000 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। गुरुवार को गोरखपुर-बस्ती मंडल में 2500 युवाओं को 100 करोड़ रुपये का ऋण और 2100 लाभार्थियों को टूल किट दी गई।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फाइल फोटो ।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से सरकार ने प्रदेश के अंदर 10 लाख नए युवा उद्यमी को तैयार करने का अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि युवा देश की ऊर्जा हैं। इन्हें सही राह दिखाकर उचित अवसर प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। उनकी प्रेरणा से डबल इंजन की भाजपा सरकार ऐसा करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी गुरुवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत ऋण एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 10 लाख नए युवाओं को उद्यमी बनाने में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान महत्वपूर्ण कड़ी है।

    योजना को लागू हुए सवा महीने ही हुए हैं। वर्ष में एक लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य था, दो लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। 1000 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। इसी क्रम में गोरखपुर-बस्ती मंडल के 2500 युवाओं को 100 करोड़ का ऋण वितरित किया जा रहा है।

    सीएम ने कहा कि होली के पहले प्रदेश के युवाओं को दिया जा रहा योजना का लाभ नए युवा उद्यमी बनने में मदद करेगा। पहली अप्रैल से फिर एक हजार करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। बैंकों को तेजी से ऋण वितरित करने का निर्देश दिया गया है।

    युवाओं के विजन को धरातल पर उतारेंगे

    सीएम योगी ने गुरुवार को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत गोरखपुर और बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये का ऋण तथा ओडीओपी के अंतर्गत दोनों मंडलों के 2100 प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट वितरित किया।

    उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के स्थापना दिवस पर सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष एक योजना लांच की जाती है। इस वर्ष मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना नए सिरे से लांच की गई। जब हम यह स्कीम बना रहे थे, तभी आपकी ऊर्जा पर विश्वास था।

    हमें पता था कि आपके पास विजन है, उसे धरातल पर उतारने के लिए पूंजी की आवश्यकता है। कई नौजवान स्टार्टअप-कारोबार प्रारंभ करना चाहते, लेकिन पूंजी का अभाव होता है। हमने तय किया कि उसकी मजबूरी को मजबूरी नहीं रहने देंगे, बल्कि उसके विजन को धरातल पर उतारेंगे।

    उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति के हाथों मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम का पोर्टल प्रारंभ कराया गया था। इसमें हमने व्यवस्था दी कि एक वर्ष में एक लाख नए उद्यमी तैयार कर उन्हें पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएंगे। 10 प्रतिशत तक मार्जिन मनी भी सरकार उपलब्ध कराएगी। अनुसूचित जाति-जनजाति, महिला व अति पिछड़ी जाति के लिए अतिरिक्त सुविधा का प्रविधान किया गया है।

    सवा महीने में दो लाख से ज्यादा आए आवेदन

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इस योजना को लागू हुए सवा महीने ही हुए हैं। अभी तक ही 2 लाख 54 हजार 794 आवेदन आ चुके हैं। इसमें से एक लाख आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं। 24 हजार लाभार्थियों को 931 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हो गया है और 10,500 लाभार्थियों को 410 करोड़ रुपये वितरण भी किया जा चुका है।

    गोरखपुर व बस्ती मंडल के 1440 लाभार्थियों को 67.14 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत करते हुए 575 लाभार्थियों को 25.80 करोड़ का ऋण पहले वितरित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बैंक में पहले लोन नहीं मिल पाता था।

    अभी कुछ दिन पहले लखनऊ में बैठक ली है। इसमें बैंक के अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक 25 हजार लोगों का लोन स्वीकृत, 10 हजार से अधिक का वितरण भी हो चुका है। यह बैंक के सीडी रेशियो को बढ़ाने का भी माध्यम है। बिजनेस तभी बढ़ेगा, जब आप पूंजी लगाएंगे।

    ये भी पढे़ं - 

    Laddu Holi: लड्डू होली आज, सीएम योगी करेंगे रंगोत्सव का शुभारंभ; चौथी बार बरसाना होली में होंगे शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner