Laddu Holi: लड्डू होली कल, सीएम योगी करेंगे रंगोत्सव का शुभारंभ; चौथी बार बरसाना होली में होंगे शामिल
बरसाना में लठामार होली से एक दिन पहले कल लड्डू होली का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस उत्सव का शुभारंभ करेंगे और राधारानी मंदिर में 11 किलो लड्डू का भोग अर्पित करेंगे। बरसाना में प्रेम और भक्ति से सराबोर इस आयोजन में श्रद्धालुओं पर 20 कुंतल लड्डुओं की वर्षा होगी। साथ ही लड्डू होली के बाद नंदगांव में होली निमंत्रण लेकर राधा दासी पहुंचेंगी।
जागरण संवाददाता, मथुरा। बरसाना में जगप्रसिद्ध लठामार होली से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को लड्डू होली होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बरसाना पहुंचेंगे। वह राधारानी के दर्शन करने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के रंगोत्सव का शुभारंभ भी करेंगे। वह राधारानी को 11 किलो लड्डू का भोग लगाएंगे। सीएम के आगमन की तैयारियां गुरुवार को अधिकारियों ने पूरी कर लीं।
सीएम योगी आदित्यनाथ होली में शामिल होने बरसाना चौथी बार आ रहे हैं। वह सुबह 11.35 बजे गोवर्धन रोड स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वह रोप-वे के जरिए राधारानी के मंदिर जाएंगे। आराध्य के दर्शन करने के साथ ही श्रद्धालुओं को मंदिर में ही संबोधित भी करेंगे। करीब 25 मिनट तक वह मंदिर में रुकेंगे।
वह 11 किलो के लड्डू से राधारानी को भोग लगाएंगे। मंदिर की छतरी से श्रद्धालुओं पर लड्डू लुटाएंगे। सेवायत मोंटू गोस्वामी ने बताया कि राधारानी की पूजा अर्चना के दौरान भोग के लिए 11 किलो का लड्डू तैयार किया गया है। होली का शुभारंभ सीएम करेंगे। इसके बाद सीएम साढ़े 12 बजे कस्बे में स्थित राधाबिहारी इंटर कालेज पहुंचेंगे।
वहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सीएम रंगोत्सव का शुभारंभ करेंगे। यहां करीब तीस मिनट तक रुकने के बाद वह लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता भी करेंगे। करीब डेढ़ बजे वह आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम को राधारानी मंदिर में लड्डू होली की लीला होगी। प्रशासन ने सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
20 कुंतल लड्डुओं की होगी वर्षा
प्रेम व मिठास के साथ अबीर गुलाल में सराबोर बरसाना की लड्डू होली गुरुवार को बृषभानु नंदनी के आंगन में खेली जाएगी। 20 कुंतल बूंदी के लड्डुओं की वर्षा की जाएगी। जिसे लूटने के लिए श्रद्धालु भी लालायित होंगे।
फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को लड्डू होली होती है। स्थानीय हलवाई बबलू शर्मा ने बताया कि उन्हें लड्डू होली पर श्रद्धालुओं से 10 कुंतल लड्डू तैयार करने का ऑर्डर मिला है। कुछ बिना ऑर्डर के भी लडडू तैयार किए जा रहे है। सेवायत मोंटू गोस्वामी ने बताया कि लड्डू होली के दौरान करीब दस कुंतल अबीर गुलाल भी लड्डुओं के साथ भक्तों पर उड़ाया जाएगा।
नंदगांव आमंत्रण लेकर जाएंगी राधा दासी
आठ मार्च को बरसाना में होने वाली लठामार होली के लिए शुक्रवार सुबह राधा दासी नंदगांव राधारानी की ओर से आमंत्रण लेकर जाएंगी। वहां राधा दासी अपने साथ एक हांडी भरकर गुलाल, प्रसाद, पान व इत्र फुलेल लेकर जाती हैं। इस गुलाल को नंदगांव के घर-घर में बांटा जाता है।
नंदभवन में राधा दासी सखी का भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा। राधा सखी के होली निमंत्रण को स्वीकृति प्रदान करने के लिए नंद भवन से एक पांडा शाम को बरसाना आएगा। राधाजी के निज महल में यह संदेशा लाने वाले दूत जिसे पांडा कहा जाता है, की जमकर खातिरदारी की जाती है।
पांडा को इतने लड्डू खाने को दिए जाते हैं कि वो खुशी से बावरा हो नाचने लगता है और लड्डू खाने के बजाय लुटाने लगता है। देखते ही देखते लाडली जी मंदिर में टनों लड्डू लुटा दिए जाते हैं। इसी लीला को लड्डू होली कहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।