Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Lok Sabha Chunav Result 2024: गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में निर्दलियों से आगे रहा 'नोटा', छह सीटों पर हैरान करने वाला स्‍थान किया हासिल

    UP Lok Sabha Chunav Result 2024 गोरखपुर-बस्ती मंडल की नौ सीटों में से जहां छह पर नोटा चौथे स्थान पर रहा वहीं कुशीनगर डुमरियागंज व सलेमपुर के मतदाता इसे पांचवें स्थान पर रखने में सफल रहे। सर्वाधिक 10 हजार 212 मतदाताओं ने देवरिया में नोटा पर बटन दबाकर बताया है कि उन्हें चुनाव लड़ने वाले सात में से कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं हैं।

    By Prabhat Pathak Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 05 Jun 2024 09:13 AM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर बस्‍ती मंडल में नोटा (नान आफ द एबव) का दबदबा रहा। जागरण

    प्रभात कुमार पाठक, जागरण, गोरखपुर। लोकसभा चुनाव में 'नोटा' (नान आफ द एबव) प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को छोड़ निर्दलियों से आगे रहा। गोरखपुर-बस्ती मंडल की नौ सीटों में से जहां छह पर 'नोटा' चौथे स्थान पर रहा वहीं कुशीनगर, डुमरियागंज व सलेमपुर के मतदाता इसे पांचवें स्थान पर रखने में सफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वाधिक 10 हजार 212 मतदाताओं ने देवरिया में 'नोटा' पर बटन दबाकर बताया है कि उन्हें चुनाव लड़ने वाले सात में से कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं हैं। देवरिया में भाजपा के शशांक मणि, कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह व बसपा प्रत्याशी संदेश यादव के बाद नोटा चौथे स्थान पर रहा।

    इसे भी पढ़ें-यूपी के दोनों मंडलों में 62 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, हाथी की भी नहीं सुनाई दी चिंघाड़

    इसी तरह कुशीनगर में 9782 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर पांच निर्दलियों से आगे निकलते हुए पांचवें स्थान पर रहा।

    महराजगंज की बात करें तो इस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे आठ प्रत्याशियों को नकारते हुए 9745 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया है। यहां भी पांच निर्दलियों प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए नोटा चौथे स्थान पर काबिज है।

    इसे भी पढ़ें-बस्‍ती में इस वजह से भाजपा प्रत्‍याशी हरीश को मिली मात, चमकी राम प्रसाद की चौधराहट

    बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में 9021, संत कबीर नगर में 9227 मतदाताओं, बस्ती में 7761 तथा गोरखपुर में 7681 मतदाता नोटा का बटन दबाकर इसे चौथे स्थान पर रखने में सफल रहे। डुमरियागंज में 9447 तथा सलेमपुर में 7549 मतों के साथ नोटा को पांचवां स्थान मिला है।