Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti Lok sabha Election Result 2024: बस्‍ती में इस वजह से भाजपा प्रत्‍याशी हरीश को मिली मात, चमकी राम प्रसाद की चौधराहट

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 05:29 PM (IST)

    बस्‍ती में तीसरी बार लगातार ताल ठोंकने वाले पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने अपनी चौधराहट कायम कर ली। एकजुट हुए चौधरियों को यादव और मुस्लिम के गठजोड़ ने सभी विकास के दावे राम मंदिर मुद्दा और मोदी मैजिक को बेअसर कर दिया। ईंडी गठजोड़ और बसपा का शिफ्ट हुआ वोट भाजपा की नीतियों पर भारी पड़ा। पूर्वांचल की बड़ी सीट बस्ती में पहली बार लोकसभा में साइकिल को जीत मिली।

    Hero Image
    बाएं से भाजपा प्रत्‍याशी हरीश द्विवेदी, विजयी सपा प्रत्‍याशी राम प्रसाद चौधरी। जागरण

    ब्रजेश पांडेय, बस्ती। लगातार दो बार से सांसद रहे हरीश द्विवेदी हैट्रिक लगाने से चूक गए। टिकट मिलने से लेकर मतगणना तक अपनी जीत को लेकर आश्वस्त रहे हरीश को यह भनक भी नहीं लगी की अंदरखाने में वह शिकार हो रहे हैं। विपक्षी पार्टी और नेता तो खुलकर सामने थे, लेकिन अपने ईद-गिर्द मौजूद उन कंधों ने भी सहारा नहीं दिया, जिनके सहारे वह चुनाव की नाव पार लगाना चाह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव परिणाम पक्ष में नहीं आने के बाद अब भले ही सहानुभूति, सांत्वना और अपनेपन की दुहाई दी जा रही हो, लेकिन सच यह है कि विरोधी ही नहीं बल्कि कुछ अपनों ने भी जयचंद की भूमिका निभाई और इन्हें चित कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

    इसे भी पढ़ें-बांसगांव लोकसभा में कमलेश पासवान को हरा पाएंगे सदल प्रसाद? यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट

    वहीं तीसरी बार लगातार ताल ठोंकने वाले पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने अपनी चौधराहट कायम कर ली। एक जुट हुए चौधरियों को यादव और मुस्लिम के गठजोड़ ने सभी विकास के दावे, राम मंदिर मुद्दा और मोदी मैजिक को बेअसर कर दिया।

    आरक्षण और संविधान बचाओ मुद्दे को लेकर ईडी गठबंधन ने जिस तरीके से दलित और पिछड़े मतदाताओं को सहेजने का कार्य किया, उसके बदले भाजपा प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर उन मतदाताओं को समझाने में सफल नहीं हो पाए। और यही कारण रहा कि बसपा का एक बड़ा वोट बैंक सपा की तरफ शिफ्ट हो गया।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में रवि किशन की राह में काजल निषाद की साइकिल खड़ी, यहां पढ़‍िए कौन मार रहा बाजी

    नतीजा यह हुआ कि ईडी गठबंधन गठजोड़ और बसपा का शिफ्ट हुआ वोट भाजपा की नीतियों पर भारी पड़ा और पूर्वांचल की बड़ी सीट बस्ती में पहली बार लोक सभा चुनाव में साइकिल को जीत मिली।

    वर्ष 2009 का चुनाव परिणाम

    दल उम्मीदवार प्राप्त मत

    बसपा अरविंद कुमार चौधरी 268866

    सपा राज किशोर सिंह 163456

    भाजपा डा. वाईडी सिंह 117259

    कांग्रेस बसंत चौधरी 95235

    वर्ष 2014 का परिणाम

    दल प्रत्याशी प्राप्त मत

    भाजपा हरीश द्विवेदी 3,57680

    सपा बृज किशोर सिंह 3,24118

    बसपा राम प्रसाद चौधरी 283747

    कांग्रेस अंबिका सिंह 27673

    वर्ष 2019 का चुनाव परिणाम

    दल प्रत्याशी प्राप्त मत

    भाजपा हरीश द्विवेदी 471162

    सपा-बसपा राम प्रसाद चौधरी 440808

    कांग्रेस राज किशोर सिंह 86920

    सुभासपा विनोद कुमार राजभर 11971

    2024 का परिणाम 

    भाजपा- हरीश द्विवेदी 426011

    सपा- राम प्रसाद चौधरी- 527005

    बसपा -लवकुश पटेल 103301

    लोग पार्टी- पंकज दुबे-4727

    मौलिक अधिकार पार्टी-प्रेम कुमार-3611

    भारत महा परिवार पार्टी-शैलेन्द्र कुमार-2364

    आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक-हाफिज अली-2989

    निर्दल-प्रमोद कुमार-2556

    निर्दल-राम करन गौतम-2645

    सपा-100994 मतों से जीत दर्ज की है।

    कुल रिजेक्ट मत-861

    नोटा-7761

    कुल मत 1083731