Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer special trains: पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगा 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किया शेड्यूल

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 01:11 PM (IST)

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर के रास्ते बिहार से दिल्ली और पंजाब के लिए भी ट्रेनें चलाई जाएंगी। सहरसा से सरहिंद और रवक्सौल से आनंदविहार के बीच समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गई है। दरअसल लग्न और छुट्टी के समय नियमित ट्रेनों का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। गोरखपुर-छपरा से दिल्ली-मुंबई रूट पर चलने वाली ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन गई है।

    Hero Image
    रेलवे ने ट्रेनों के संचालन की तैयारी पूरी कर ली है।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गर्मी की छुट्टी में दिल्ली, पंजाब और मुंबई आवागमन करने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर, बनारस, छपरा, लालकुआं और टनकपुर से विभिन्न तिथियों व रूटों पर जून तक 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का शिड्यूल जारी कर दिया है। ट्रेनों की घोषणा के साथ ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। रेलवे ने ट्रेनों के संचालन की तैयारी पूरी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवश्यकतानुसार और समर स्पेशल ट्रेन चलाने की भी योजना तैयार कर ली है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर के रास्ते बिहार से दिल्ली और पंजाब के लिए भी ट्रेनें चलाई जाएंगी। सहरसा से सरहिंद और रवक्सौल से आनंदविहार के बीच समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गई है।

    इसे भी पढ़ें- नमस्ते! मैं ईवीएम हूं... इन नौ पांइट में मुझे जानकर मन में नहीं रहेगा कोई सवाल

    दरअसल, लग्न और छुट्टी के समय नियमित ट्रेनों का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। गोरखपुर और छपरा से दिल्ली और मुंबई रूट पर चलने वाली ट्रेनों में नो रूम (टिकटों की बुकिंग बंद) की स्थिति बन गई है। तत्काल टिकटों का टोटा है। वेटिंग टिकट के लिए मारामारी मची है।

    समर स्पेशल ट्रेनों की स्थिति

    - 05023/24 गोरखपुर-आनंदविहार साप्ताहिक स्पेशल- 28 अप्रैल से।

    - 05053/54 गोरखपुर- बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- 19 अप्रैल से।

    - 05005/06 गोरखपुर- अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन- 26 अप्रैल से।

    - 05303/04 गोरखपुर- महबूबनगर समर स्पेशल ट्रेन- 20 अप्रैल से।

    - 05115/16 छपरा- आनंदविहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन- एक मई से।

    - 05049/50 छपरा- अमृतसर साप्ताहिक समर स्पेशल- 26 अप्रैल से।

    - 05193/94 छपरा- पनवेल साप्ताहिक समर स्पेशल - 18 अप्रैल से।

    - 05047/48 बनारस- अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- 30 अप्रैल से।

    - 05097/98 टनकपुर- देवरी त्रैसाप्ताहिक समर स्पेशल- 22 अप्रैल से।

    - 05045/46 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक समर स्पेशल- 21 अप्रैल से।

    इसे भी पढ़ें- सूर्य की किरणों ने रामलला के ललाट पर पड़ते ही बिखेरा अद्भुत नजारा