UP News: गोरखपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, आज से लागू हुआ 'No Helmet No Fuel' अभियान
Gorakhpur Traffic Rule उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आज से लागू हो रहा है नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान। बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंचने वालों को अब पेट्रोल नहीं मिलेगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान भी हो। जानिए इस नए नियम के बारे में विस्तार से और कैसे ये आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिले के पंपों पर रविवार से नो हेलमेट नो फ्यूल योजना शुरू हो जाएगी। बिना हेलमेट लगाए पहुंचे बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। यदि कोई पेट्रोल के लिए जबरदस्ती करेगा या पंपकर्मियों से उलझेगा तो उसकी बाइक का चालान किया जाएगा।
इसके लिए पंप संचालक सीसी कैमरे की फुटेज यातायात विभाग को उपलब्ध कराएंगे और नंबर के आधार पर चालान होगा। डीएम कृष्णा करुणेश ने पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला पूर्ति अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, सभी पेट्रोल पंप मालिकों को इसकी जिम्मेदारी दी है।
नया नियम बाइक चलाने और पीछे बैठने वालों पर लागू किया गया है। दोनों को हेलमेट लगाना होगा। जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नो हेलमेट नो फ्यूल योजना को जागरूकता के साथ लागू किया जा रहा है। बिना हेलमेट लगाए पंप पर पहुंचने वालों को विनम्रतापूर्वक समझाया जाएगा। इसके बाद भी नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Ayodhya Four Lane: गोरखपुर-अयोध्या फोरलेन की बदलेगी सूरत, टूटे हिस्से में बनेगी नई सड़क; 200 करोड़ होंगे खर्च
यह भी हाेगा
पेट्रोल पंप मालिकों के साथ संवाद, जागरूकता अभियान, कानूनी कार्रवाई, ब्लैक स्पाट पर ध्यान, सामाजिक भागीदारी, डेटा आधारित निर्णय, पुनरीक्षण व सुधार।
हेलमेट नियम का हर बाइक सवार को पालन करना होगा। जागरण
पंप संचालक लगा रहे जागरूकता वाली होर्डिंग
नो हेलमेट नो फ्यूल की योजना की जानकारी देने के लिए पंप संचालकों को जागरूकता वाली होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए गए थे। कुछ पंप संचालकों ने इस पर काम शुरू कर दिया है। होर्डिंग के माध्यम से बाइक सवारों को जानकारी दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें- Amrit Bharat Stations: 58 अमृत भारत स्टेशनों पर लगेंगे लिफ्ट और एस्केलेटर, यात्री सुविधाओं को मिलेगा बढ़ावा
जिले में पेट्रोल पंप की संख्या
- इंडियन आयल - 97
- भारत पेट्रोलियम - 28
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम - 33
- न्यारा - 02
- रिलायंस - 03
बिना गाड़ी पार्क हुए ही क्षतिग्रस्त हो गई मैकेनाइज्ड पार्किंग
रामगढ़ताल किनारे बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह परिसर में बनाई गई शहर की पहली मैकेनाइज्ड पार्किंग बिना इस्तेमाल शुरू हुए ही खराब हो गई। 160 वाहनों की क्षमता वाली इस पार्किंग के निर्माण पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के 1.69 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। लेकिन, देखरेख के अभाव और निर्माण के बाद इसका प्रयोग नहीं करने पर इसके प्लेटफार्म ही टूट गए। निर्माण बाद इन प्लेटफार्म में लगे लाक में चाबियां लगी छोड़ दी गईं, जिससे वे वहीं पर जंग खाकर खराब हो गईं। संचालन और रखरखाव के अभाव में मैकेनाइज्ड पार्किंग में लगी मोटरें भी पूरी तरह खराब हो गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।