Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy New Year 2025: जश्न के बीच नववर्ष आगमन, गीत-संगीत, नृत्य और फुलझड़ियों से खुशनुमा हुई रात; PHOTOS

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 07:47 AM (IST)

    नए साल 2025 का स्वागत गोरखपुर में धूमधाम से किया गया। संगीत नृत्य और आतिशबाजी से रात खुशनुमा हो गई। मंदिरों में पूजा-अर्चना हुई और गिरजाघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में रसियन डीजे ने धमाल मचाया और गोरखपुर क्लब में कोलकाता की नृत्यांगनाओं ने अपनी प्रस्तुति दी। फूलों-गुलदस्तों की दुकानें सजी रहीं और रामगढ़ ताल पर नौकायन का आनंद लिया गया।

    Hero Image
    New Year 2025: गोरखपुर में नए साल का स्वागत कुछ इस अंदाज में किया गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वर्ष 2024 के अंतिम दिन के अंतिम पहर व नववर्ष 2025 के प्रारंभ का संधिकाल उत्सवधर्मी रहा। गीत-संगीत व नृत्य से रात खुशनुमा हो गई। मध्य रात्रि 12 बजे पटाखे व फुलझड़ियां नए वर्ष के आगमन का संदेश दे रही थीं। उत्सव व उल्लास का वातावरण था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। पूरे दिन लोगों ने शुभचिंतकों को ई-कार्ड के जरिये शुभकामना संदेश भेजा। शाम को जगह-जगह पार्टियां आयोजित हुईं। सभी ने गीत-संगीत व नृत्य के आनंद के बीच लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। उत्सव व उल्लास के बीच खट्टी-मीठी यादों के साथ वर्ष 2024 को विदाई दी और नए वर्ष का स्वागत किया।

    वर्ष 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को दोपहर बाद सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गई। दिन ढलते ही पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई। ग्रीटिंग कार्ड व फूलों की दुकानों पर भीड़ लगी रही। गिफ्ट की भी खरीदारी हुई। रामगढ़ ताल के नौकायन पर पूरे दिन भीड़ रही। लोगों ने एक-दूसरे को फूल-गुलदस्ते व गिफ्ट देकर नए साल की मुबारकबाद दी। फोन, वाट्सएप व इंटरनेट मीडिया पर शुभकामनाएं देने का सिलसिला रात 12 बजे के बाद तक चलता रहा।

    New Year 2025: गोरखपुर में नए साल का उत्सव। जागरण


    इसे भी पढ़ें-UP Weather Update: कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज, आज पूरे उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे

    मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु, की पूजा-अर्चना

    वर्ष 2024 के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे। पूजा-अर्चना कर अपनी श्रद्धा अर्पित की और मंगलमय नववर्ष की कामना की। हिंदू सेवा सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में हनुमान मंदिर बेतियाहाता में सुंदरकांड का पाठ किया गया। काली मंदिर दाउदपुर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। गोरखनाथ मंदिर, गीता वाटिका व काली मंदिर गोलघर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। असुरन स्थित विष्णु मंंदिर में भगवान का श्रृंगार कर आरती की गई, उन्हें विशेष भोग लगाया गया। साथ ही लोगों ने घरों में भी भगवान की पूजा-अर्चना व आरती कर मंगलकामना की।

    New Year 2025: गोरखपुर क्लब में आयोजित प्रोग्राम। जागरण 


    गिरजाघरों में आयोजित हुईं प्रार्थना सभा

    गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। रात 11 बजे से चर्चों में भीड़ जुटने लगी। मध्य रात्रि 12 बजे आतिशबाजी के बीच नववर्ष का स्वागत किया गया। सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। सेंट जोसेफ चर्च सिविल लाइंस में फादर जीजो एंटोनी ने मिस्सा बलिदान पूजा की और बीते वर्ष में मिली सफलताओं के लिए प्रभु यीशु काे धन्यवाद दिया।

    सेंट एंथोनी चर्च धर्मपुर में फादर सिबिचन के नेतृत्व में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। उन्होंने दुनिया में अमन के लिए प्रार्थना की। सेंट जान चर्च बशारतपुर, क्राइस्ट चर्च सेंट एंड्रयूज, सेंट एंड्रयूज चर्च कौवाबाग, सेंट मार्क चर्च ईस्टर्नपुर व सेंट थामस चर्च धर्मपुर समेत सभी चर्चों में प्रार्थना सभा आयोजित की गई।

    फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में रसियन डीजे ने मचाया धमाल

    रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में रसियन डीजे ने धमाल मचाया। रूस की डीजे मीयूलीन ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। साथ ही देश- विदेश से आए अन्य कलाकाराें के नृत्य का लोगों ने आनंद लिया। देर रात तक लोगों ने गीत-संगीत, नृत्य के साथ लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। बोहो थीम पर बने रेस्ट्रो बार ने गोवा और बाली जैसी जगहों का अनुभव कराया।

    New Year 2025: गोरखपुर में कुछ ऐसे हुआ नए साल का स्वागत। जागरण


    कोलकाता की नृत्यांगनाओं के साथ थिरके युवा

    गोरखपुर क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोलकाता से आए किंकिनी डांस ग्रुप की नृत्यांगनाओं के साथ युवा भी थिरके। नलिनी, मंदाकिनी, जैकिस, तान्वी व वर्षा ने अनेक गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी। संचालन चंडीगढ़ से आईं हरजीत कौर ने किया। साउंड सिस्टम लखनऊ का था। रात 12 बजे आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सचिव डा. संजीव गुलाटी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर कीर्ति रमन, अमित वर्मा, शंभू शाह, नीरज मातनहेलिया, मृत्युंजय पांडेय, आशुतोष, संजय नेभानी उपस्थित थे। इसी क्रम में फारेस्ट क्लब में भी लोगों ने उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया।

    इसे भी पढ़ें-वाराणसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा ने रेता बाइक सवार का गला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

    सजी रहीं फूलों-गुलदस्तों की दुकानें

    बाजार फूल, बुके व गुलदस्ते व उपहारों से सजे रहे। कोलकाता, पुणे व नासिक से मंगाए गए एक दर्जन से अधिक रंगों के गुलाब लोगों के आकर्षण के केंद्र रहे। गोलघर, रेती, असुरन, मोहद्दीपुर, हजारीपुर व घंटाघर में फूलों व गिफ्ट की दुकानों पर भीड़ लगी रही।

    नौकायन पर उमड़ी भीड़

    रामगढ़ ताल स्थित नौकायन पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। युवाओं की संख्या सर्वाधिक रही। सुबह से लेकर देर रात तक चहल-पहल बनी रही। लोगों ने बोटिंग का भी आनंद लिया। शुद्ध प्राकृतिक वातावरण में लजीज व्यंजनों का आनंद लिया और आपसी चर्चा में मशगूल रहे। नौकायन जाने वाली सड़क उत्सवधर्मियों से भरी रही।