Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Railways News: कल से गोरखपुर-रांची के बीच नियमित चलेगी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 07:38 AM (IST)

    पूर्वांचल के लोगों के लिए खुशखबरी! गोरखपुर से रांची के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 1 नवंबर से शुरू हो रहा है। ट्रेन का पूरा शेड्यूल और रूट जारी हो चुका है। गोरखपुर के रास्ते छपरा से अमृतसर के बीच तीन फेरा में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है।

    Hero Image
    पाटलिपुत्र, पटना, जसीडीह (देवघर), धनबाद और रांची तक की यात्रा आसान होगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पाटलिपुत्र, पटना, जसीडीह (देवघर), धनबाद और रांची तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दो नंबर से गोरखपुर से रांची के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नियमित रूप से आरंभ हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्रालय की पहल पर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की तिथि, मार्ग और टाइम टेबल निर्धारित कर दिया है। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 सहित 22 कोच लगाए जाएंगे।

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचालन रांची से 01 नवंबर से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 02 नवंबर से प्रत्येक शनिवार को शुरू होगा।

    इसे भी पढ़ें-दीवाली पर BSNL ने लांच किया 349 रुपये का धमाकेदार टैरिफ प्लान, तीन माह तक उठाएं लाभ

    15 अक्टूबर को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रांची से नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था। गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस का संबलपुर तक मार्ग विस्तार के बाद रेल मंत्रालय ने गोरखपुर से रांची तक नई साप्ताहिक ट्रेन का उपहार दिया है।

    मौर्य एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार के बाद गोरखपुर से रांची तक ट्रेन चलाने की मांग उठने लगी थी। झारखंड से बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लिए लोग आवागमन करते हैं।

    • 18629 रांची- गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रांची से शाम 04:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मूरी, बोकोरो, धनबाद, चितरंजन, जामताड़ा, जसीडीह, पटना, पाटलिपुत्र और छपरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक ट्रेन गोरखपुर से दोपहर बाद 03:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया से शाम 04:40 बजे, भटनी से 05:00 बजे छूटकर सिवान, छपरा, पाटलिपुत्र, पटना, जसीडीह, धनबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 09:25 बजे रांची पहुंचेगी।

    गोरखपुर के रास्ते छपरा से अमृतसर के बीच तीन फेरा में चलेगी स्पेशल

    गोरखपुर के रास्ते छपरा से अमृतसर के बीच तीन फेरा में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05161/05162 छपरा-अमृतसर-छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन छपरा से 05, 12 एवं 19 नवम्बर को तथा अमृतसर से 06, 13 एवं 20 नवम्बर को चलेगी।

    इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 08 कोच लगाए जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें- इस्लामिक संघ ऑफ नेपाल सीमा क्षेत्र में फैला रहा भारत विरोधी एजेंडा, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

    • 05161 छपरा-अमृतसर पूजा स्पेशल छपरा से शात 07:55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन गोरखपुर से रात 12:00 बजे छूटकर शाम 07:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
    • 05162 अमृतसर-छपरा पूजा स्पेशल अमृतसर से रात 10:45 बजे रवाना होकर अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, गोंडा से होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से शाम 06:00 बजे रवाना होकर कप्तानगंज के रास्ते रात 11:55 बजे छपरा पहुंचेगी।