बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए नया फरमान, अब एसई और एक्सईएन भी करेंगे जनसुनवाई
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में अब हर सोमवार को सभी अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) और खंड कार्यालय व सभी अधीक्षण अभियंता (एसई) अपने कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर बिजली निगम में हर सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। उपभोक्ताओं की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। UPPCL: बिजली निगम के उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जनसुनवाई का दायरा बढ़ाया गया है। अब हर सोमवार को सभी अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) और खंड कार्यालय व सभी अधीक्षण अभियंता (एसई) अपने कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे।
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे एक्सईएन जनसुनवाई करेंगे और दोपहर बाद तीन बजे से शाम पांच बजे तक एसई उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनकर उनका निराकरण कराएंगे।
बिजली निगम में हर सोमवार को होती है जनसुनवाई
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर बिजली निगम में हर सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। अभी मोहद्दीपुर में विद्युत वितरण खंड द्वितीय के कार्यालय में जनसुनवाई होती थी। उपभोक्ताओं की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है।
पुराने कार्यालय में बैठने लगे एसई
नगरीय विद्युत वितरण मंडल के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित कार्यालय में फिर से एसई लोकेंद्र बहादुर सिंह बैठने लगे हैं। कार्यालय के अनुरक्षण कार्य के कारण तकरीबन दो महीने से एसई मोहद्दीपुर में मुख्य अभियंता के कार्यालय के बगल में स्थित कार्यालय में बैठ रहे थे।
एसई ने बताया कि उपभोक्ता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पुराने कार्यालय आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- एक बार फिर NIRF Ranking में नहीं दिखा Gorakhpur University, तकनीकी खामी का हवाला दे रहा विश्वविद्यालय प्रशासन
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर पकड़े गए दो संदिग्ध चीनी नागरिको को लेकर बड़ा खुलासा, किसी खास इरादे से आ रहे थे गोरखपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।