New Khalilabad-Bahraich Rail Line: पांच जिलों को जोड़ेगी खलीलाबाद- बहराइच रेल लाइन, विकास को मिलेगी नई गति
खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन (New Khalilabad-Bahraich Rail Line) परियोजना से संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर बलरामपुर श्रावस्ती और बहराइच समेत पांच जनपद जुड़ेंगे। यह 241.6 किमी लंबी रेल लाइन न सिर्फ यातायात की दृष्टि से पिछड़े क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुगम बनाएगी बल्कि रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ क्षेत्र का विकास भी करेगी। इस रेल लाइन का निर्माण कार्य तीन चरण में पूरा होगा।

प्रेम नारायण द्विवेदी, जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की महत्वाकांक्षी खलीलाबाद- बहराइच नई रेल लाइन परियोजना संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच समेत पांच जनपद को जोड़ेगी। 1148 हेक्टेयर भूमि पर 241.6 किमी लंबी बिछने वाली यह नई रेल लाइन न सिर्फ यातायात की दृष्टि से पिछड़े क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुगम बनाएगी, बल्कि रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ क्षेत्र का विकास भी करेगी।
इस रेल लाइन का निर्माण कार्य तीन चरण में पूरा होगा। प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 54.40 किमी रेल लाइन का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। वर्ष 2027 तक प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।
प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक रेल लाइन निर्माण के लिए 237 हेक्टेयर भूमि चिन्हित किया गया है। इसमें 203 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, अधिग्रहीत भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा है। शेष 34 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण अंतिम चरण में है। इसके लिए 20 ए और ई का प्रकाशन हो चुका है। दूसरे चरण में बांसी से श्रावस्ती तक 115 किमी रेल लाइन के लिए 569 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर एक्सप्रेस में बांट दिए तीन साल पुराने तकिये, कोच अटेंडेंट की सेवा समाप्त; फर्म पर भी लगाया गया जुर्माना
तीसरे चरण में श्रावास्ती से बहराइच तक 72.20 किमी रेल लाइन निर्माण के लिए 342 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। बहराइच जिले के सभी गांवों की भूमि के 20 ई का प्रकाशन हो चुका है। श्रावस्ती जनपद के इकौना व जमुनहा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों के 20 ए का प्रकाशन हो चुका है। रेलवे के स्पेशल प्रोजेक्ट में शामिल इस रेल लाइन के निर्माण की भी प्रक्रिया तेज हो गई है। निर्माण कार्यों के साथ भूमि का अधिग्रहण भी तेजी के साथ की जा रही है।
नई रेल लाइन से लोगों को मिलेगी राहत। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
नई रेल लाइन पर बनेंगे 32 स्टेशन व चार जंक्शन
खलीलाबाद- बहराइच नई रेल लाइन में कुल 32 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें चार जंक्शन, 16 क्रासिंग और 12 हाल्ट स्टेशन होंगे। स्टेशनों में बहराइच, आजातपुर, धुंसवा बरडेहरा, हरिहरपुर, भिनगा, बिशुनपुर रामनगर, लक्ष्मनपुर, एकौना, श्रावस्ती, हसुवाडोल, झारखंडी, बलरामपुर, खगई जाेत, महेशबारी, श्रीदत्त गंज, कपऊशेरपुर, ऊतरौला, चिरकुटिहा परिमनिहा, बंजरहा, धनखरपुर, डुमरियागंज, टिकरिया, भागोभार, रमवापुर दूबे, बांसी, खेसरहा, पसाई, मेंहदावल, बखिरा, बघौली बाजार और खलीलाबाद शामिल हैं। इसके अलावा दो महत्वपूर्ण बड़े पुल, 32 बड़े और 86 छोटे पुल बनाए जाएंगे। साथ ही इस रेल लाइन पर नौ ओवर ब्रिज तथा 132 अंडरपास बनाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Railway News: 2027 तक बिछ जाएगी सहजनवां-बांसगांव के बीच रेल लाइन, बनेंगे 12 रेलवे स्टेशन
160 की गति वाली बिछाई जा रही रेल लाइनें
आनंदनगर-महराजगंज-घुघली हो या सहजनवां-दोहरीघाट और खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन। रेल लाइन बिछने के साथ विद्युतीकरण भी होता रहेगा। यह सभी रेल लाइनें 160 किमी प्रति घंटे ट्रेन चलने लायक बिछाई जा रही हैं। ताकि, भविष्य में इन नई रेल लाइनों पर भी वंदे भारत समेत अन्य गतिमान ट्रेनें भी चलाई जा सकें। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य लाइन बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा 425 किमी को 160 किमी की गति के लायक तैयार किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे में अधिकतम 110 किमी की गति से ट्रेनें चल रही हैं।
ख़लीलाबाद-बांसी-बलरामपुर- बहराइच नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक कार्य पूर्ण करने की योजना है, जिसके लिए 80 प्रतिशत से ज़्यादा भूमि अधिग्रहीत हो गई है। कार्य तेजी से किया जा रहा है। बाकी दो चरणों में शेष कार्य किया जाएगा, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रगति पर है। इस रेलवे लाइन के बनने से एक बहुत बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र में विकास एवं प्रगति बढ़ेगी। - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी- पूर्वोत्तर रेलवे
2018 में कैबिनेट ने दी थी नई रेल लाइन को मंजूरी
केंद्र सरकार की कैबिनेट ने अक्टूबर 2018 में खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन की मंजूरी दी थी। साथ ही निर्माण कार्य के लिए 4940 करोड़ रुपये का बजट भी प्रस्तावित कर दिया था। तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दो मार्च 2019 को खलीलाबाद में नई रेल लाइन का शिलान्यास किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।