Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: अब सप्ताह में दो दिन चलेगी नई अमृत भारत, गोरखपुर से दिल्ली का सफर होगा आसान

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:57 AM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे छपरा से आनंद विहार के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी में है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और गोरखपुर के रास्ते दिल्ली तक जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाने की संभावना है। इस ट्रेन से उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा क्योंकि इसमें आधुनिक सुविधाएं हैं।

    Hero Image
    गोरखपुर से सुबह 03:15 बजे चलकर रात 10:10 पर आनंदविहार पहुंच जाएंगे यात्री

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर के रास्ते छपरा से आनंदविहार के बीच नई अमृत भारत ट्रेन के संचालन को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। रेलवे प्रशासन ने छपरा-आनंदविहार के बीच पहले से चल रही स्पेशल ट्रेन की जगह पर अमृत भारत को चलाने की योजना तैयार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई ट्रेन सप्ताह में दो दिन छपरा से आनंदविहार के बीच चलाई जाएगी। नई अमृत भारत की रेक छपरा पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को सुविधा संपन्न नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इस ट्रेन से गोरखपुर से दिल्ली का आवागमन सुगम होगा। उत्तर प्रदेश और बिहार की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

    जानकारों का कहना है कि नई छपरा-आनंदविहार अमृत भारत का रूट और टाइम टेबल लगभग तैयार है। यद्यपि, अभी मुहर लगना बाकी है। प्रस्ताव के अनुसार यह ट्रेन छपरा से सोमवार और गुरुवार को रात 10 बजे छपरा से चलेगी। सिवान, थावे, कप्तानगंज के रास्ते दूसरे दिन सुबह 03:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    गोरखपुर से 03:25 बजे रवाना होकर ऐशबाग और कानपुर होते हुए रात 10:10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन आनंदविहार से बुधवार और शनिवार को रात 12:20 बजे चलेगी। कानपुर, ऐशबाग होते हुए दूसरे दिन शाम 04:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। कप्तानगंज और थावे हो हुए रात 10:50 बजे छपना पहुंचेगी।

    फिलहाल, गोरखपुर के रास्ते बिहार के लिए चार अमृत भारत ट्रेनें पहले से चल रही हैं। 14048/14047 नंबर की नई अमृत भारत ट्रेन नौ अगस्त से दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच सप्ताह में एक दिन, 26 जुलाई से 5561/15562 नंबर की गोमतीनगर-दरभंगा साप्ताहिक अमृत भारत, 29 जुलाई से 15567/15568 नंबर की बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जुलाई से चल रही है।

    15557/15558 नंबर की एक जोड़ी अमृत भारत ट्रेन अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार से दरभंगा के बीच चल रही है। छपरा से नई अमृत भारत ट्रेन के संचालन से छपरा, सिवान और थावे के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार के समीपवर्ती क्षेत्र के लोगों की राह भी आसान हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर बनेगा छठवां प्लेटफॉर्म, भूमि समतलीकरण का कार्य शुरू

    पुश-पुल तकनीक पर चलती है अमृत भारत

    अमृत भारत ट्रेन पुश-पुल तकनीक के आधार पर चलती है, जिसके दोनों छोर पर इंजन लगे होते हैं। यह ट्रेन नान एसी एक्सप्रेस है, जिसमें सिर्फ शयनयान (स्लीपर) और साधारण (जनरल) के कोच लगते हैं। इस ट्रेन की गति अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की तुलना में ज्यादा होती है।

    इस ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिए फायर डिटेक्शन, टॉक बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्री सुविधाएं मिलती हैं।