Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर बनेगा छठवां प्लेटफॉर्म, भूमि समतलीकरण का कार्य शुरू

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:58 AM (IST)

    रायबरेली स्टेशन के सेकेंड इंट्री की ओर एक और प्लेटफार्म बनाया जाएगा। भूमि समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है जिससे यात्रियों को टिकट खरीदने और ट्रेनों के ठहराव में सुविधा होगी। रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है और दुर्गा कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण का कार्य सौंपा गया है। इस परियोजना पर लगभग 40 लाख रुपये की लागत आएगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।

    Hero Image
    स्टेशन पर बनेगा छठवां प्लेटफार्म, कार्य आरंभ

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। स्टेशन के सेकेंड इंट्री की ओर एक और प्लेटफार्म बनाया जाएगा। प्लेटफार्म बनाने की अनुमति मिलने के बाद भूमि समतलीकरण का कार्य का शुरू कर दिया गया है, जिससे आने वाले समय में दूसरी ओर टिकट बिक्री के साथ ही ट्रेनों का ठहराव के लिए प्लेटफार्म भी तैयार हो जाएगा और लोगों काे राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन पर कुल पांच प्लेटफार्म हैं। अब सेकेंड इंट्री की ओर छठवां प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। बता दें कि सेकंड इंट्री भवन का ढांचा बनकर तैयार है, इसमें प्लास्टर, रंग रोगन व बिजली कनेक्शन होना है। इसी के साथ ही यहां नया प्लेटफार्म बनाने के लिए रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा गया था।

    प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद स्थानीय स्तर पर औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। प्लेटफार्म का कार्य रेलवे के गतिशक्ति विभाग द्वारा दुर्गा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। इस प्लेटफार्म के निर्माण में करीब 40 लाख रुपये की लागत आएगी। टिकट घर के साथ इस ओर प्लेटफार्म के निर्माण से स्टेशन के दूसरी ओर से आने वाले यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।

    लोगों का कहना है कि इससे यात्रियों को तो फायदा मिलेगा ही, साथ ही प्लेटफार्म बढ़ने से स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ाेतरी हो सकती है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन पर सेकेंड इंट्री के लिए 145 मीटर लंबा व 10 मीटर चौड़ा नया प्लेटफार्म बनाया जाएगा।

    जिसकी नाप जोख की प्रक्रिया पूरी कर कार्यदायी संस्था द्वारा भूमि के समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही निर्माण सामग्री भी मौके पर एकत्रित की जा रही है। भूमि के समतलीकरण के बाद पक्का निर्माण शुरू कराया जाएगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर का कहना है कि रेलवे प्रशासन यात्रियों के हित में दूसरे ओर टिकट खिड़की तैयार कर उन्हें बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है।