गुजरात में फंस गई है भाजपा, हमारी जीत होगी, गोरखपुर में बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पीएल पुनिया
गोरखपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार फंस गई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के लिए पीएम का उम्मीदवार तय नहीं है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत तय है। कांग्रेस वहां काफी मजबूत है। भाजपा बुरी तरह फंस गई है। यही वजह है कि गृहमंत्री अमित शाह लगातार गुजरात में ही प्रचार कर रहे हैं। विदेश दौरे से लौटकर प्रधानमंत्री भी गुजरात में कई सभाएं करेंगे लेकिन भाजपा कुछ भी कर ले, इस बार कांग्रेस की सरकार बननी तय है।
राहुल गांधी हमारे सर्वमान्य नेता हैं
गोरखपुर पहुंचे पीएन पुनिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने किसी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया है लेकिन राहुल गांधी हमारे सर्वमान्य नेता हैं। जाहिर सी बात है कि वही पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं। यदि चुनाव के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री का चयन सभी सहयोगी दल मिलकर करेंगे। महंगाई को केंद्र सरकार की देन बताते हुए पीएल पुनिया ने कहा कि हर वर्ग परेशान है।
नौसढ़ में हुआ स्वागत
पीएल पुनिया और मध्य जोन अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तनुज पुनिया का युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नौसढ़ में स्वागत किया। कार्यकर्ताओं से पीएल पुनिया ने कहा कि युवा ही सत्ता परिवर्तन के पथ का निर्माण करेंगे। बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का दंश झेल रहे युवाओं को एकजुट करने की जिम्मेदारी युवा कांग्रेस पर है। स्वागत करने वालों में महेंद्र मोहन तिवारी गुड्डू, प्रेमलता चतुर्वेदी, अभिजित पाठक, सुमित पांडेय, अनिल दुबे, अंशुमान पाठक, कालंजय राम त्रिपाठी, निर्मला वर्मा, गुड्डू सिंह, सुनील निषाद, गुलाब साहनी, विनोद पांडेय, सीपी राय, अतुल मिश्रा, विख्यात भट्ट, ऋषि यादव, सुबोध पांडेय, सुशील ओझा, उत्कर्ष, दिनेश जायसवाल, अंकित पांडेय, श्याम मिश्र, ललित निषाद आदि शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।