Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में नमो मैराथन का आयोजन, बस्ती के आलोक और वाराणसी की मुन्नी ने मारी बाजी

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 12:03 PM (IST)

    गोरखपुर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित नमो मैराथन दौड़ में बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुरुष वर्ग में बस्ती के आलोक भारद्वाज और महिला वर्ग में वाराणसी की मुन्नी देवी ने पहला स्थान हासिल किया। विजेताओं को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पुरस्कृत किया। इस दौड़ में लगभग दस हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ नौकायन से रामगढ़ताल तक हुई।

    Hero Image
    सेवा पखवाड़ा के तहत नमो मैराथन में पहुंचे जलशक्ति मंत्री।

     जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत रविवार को आयोजित नमो मैराथन दौड़ में बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में बस्ती के आलोक भारद्वाज एवं महिला वर्ग में वाराणसी की मुन्नी देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुष वर्ग में आलोक भारद्वाज (बस्ती) को प्रथम पुरस्कार 21 हजार, हरिओम तिवारी (गोरखपुर) को द्वितीय पुरस्कार 11 हजार एवं रवि यादव (गोरखपुर) को तृतीय पुरस्कार 5100 रुपये प्रदान किया गया। वहीं महिला वर्ग में मुन्नी देवी (वाराणसी) को प्रथम पुरस्कार 21 हजार, पूजा वर्मा (गोरखपुर) को द्वितीय पुरस्कार 11 हजार एवं पूनम निषाद (गोरखपुर) को तृतीय पुरस्कार 5100 रुपये मिले।

    इससे पूर्व इस दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री/प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पैडलेगंज चौराहा से हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में लगभग दस हजार महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। दौड़ नौकायन से रामगढ़ताल तक संपन्न हुई। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर सबरंग: अध्यात्म और पर्यटन का संगम गोरखनाथ मंदिर, यहां दुनियाभर से आते हैं लोग

    इस दौरान सांसद संगीता यादव, विधायक सहजनवां प्रदीप शुक्ला, विधायक पिपराइच महेन्द्र पाल सिंह, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, पुष्पदत्त जैन, नगर अध्यक्ष भाजपा राजेश गुप्ता, युवा मोर्चा पदाधिकारी एवं जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।