रात को गांवों के ऊपर उड़ते हैं ड्रोन, लोगों को सता रहा पशु तस्करी और चोरी का डर
गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों में रहस्यमय ड्रोन उड़ने से दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है ड्रोन का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधी ड्रोन से गांव की रेकी कर रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और ड्रोन दिखने पर सूचना देने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर । ग्रामीण इलाकों में रात के अंधेरे में उड़ता रहस्यमयी ड्रोन अब पुलिस और प्रशासन के लिए नया सिरदर्द बन गया है। गांववालों का कहना है कि यह ड्रोन कभी खेतों के ऊपर मंडराता है तो कभी आबादी वाले हिस्से पर देर तक घूमता रहता है।
क्या बोले ग्रामीण?
बचाव कैसे करें?
जिले में दो वर्ष पहले लागू हुई थी ड्रोन नियमावली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।