Gorakhpur: गोलघर में खड़ी गाड़ियों को उठाने लगी नगर निगम की क्रेन, मल्टीलेवल पार्किंग में पहुंचाए जा रहे वाहन
गोलघर में गाड़ी खड़ी करना महंगा पड़ेगा। नगर निगम ने नो वेंडिंग जोन में खड़ी वाहनों को उठाने के लिए दो क्रेन लगा दी है। क्रेन द्वारा वाहनों को उठाकर मल ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोलघर में सड़क पर खड़े वाहनों को उठाने का काम शुरू हो गया है। टेंडर प्रक्रिया में हो रही देरी के बीच वाहनों को उठाने के लिए नगर निगम ने अपनी दो क्रेन लगा दी है। क्रेन से वाहनों को उठाकर गोलघर में बनी मल्टीलेवल पार्किंग में पहुंचाया जा रहा है। यहां पार्किंग संचालक को जुर्माना जमा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। सड़क से उठाई गई कार के चालक से एक हजार और बाइक चालक से 500 रुपये जमा कराए जा रहे हैं।
नो वेंडिंग जोन घोषित हो चुका है गोलघर
नगर निगम गोलघर को पहले ही नो वेंडिंग जोन घोषित कर चुका है। इसके साथ ही गोलघर में सड़क पर वाहनों के खड़ा होने पर भी रोक है। पिछले वर्ष निजी एजेंसी को क्रेन के माध्यम से गोलघर क्षेत्र में सड़क पर खड़े वाहनों को उठाने की अनुमति दी गई थी। अनुमति की अवधि खत्म होने के पहले ही क्रेन सेवा पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद नगर निगम ने टेंडर के माध्यम से क्रेन सेवा शुरू करने की योजना बनाई थी।
लगातार आपत्तियों के कारण टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। इसे देखते हुए नगर निगम ने खुद ही क्रेन सेवा शुरू कर सड़क पर खड़े वाहनों को पार्किंग स्थल पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने कहा कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए क्रेन सेवा शुरू की गई है।
विवाद भी बढ़ने लगा है
सड़क पर खड़े गए वाहन पार्किंग में पहुंचाने के बाद विवाद भी बढ़ने लगा है। जुर्माना राशि जमा करने से बचने के लिए लोग पहले तो जुगाड़ लगा रहे हैं और बाद में दबाव बना रहे हैं। एक महिला डाक्टर तो जुर्माना लगने पर इतना गुस्सा हुईं कि उन्होंने रुपये ही पार्किंग के एक कर्मचारी के मुंह पर फेंक दिए। सभी को काफी भला-बुरा भी कहा। सफेद पट्टी के अंदर खड़ी करें बाइक : नगर निगम ने गोलघर में सफेद पट्टी के अंदर बाइक खड़ी करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि इसके बाहर खड़ी बाइक ही उठाई जाएगी। गोलघर में सड़क पर चारपहिया वाहन खड़ा करने पर पूरी तरह रोक है।
राप्ती नदी के तट पर चलाया सफाई अभियान
फागिंग की समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम 56 नई मशीनें खरीदी हैं। रविवार शाम को गोलघर में चेतना तिराहा से महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने फागिंग मशीनों को रवाना किया। नगर आयुक्त ने कहा कि फागिंग न होने की सूचना नागरिक जरूर दें। समस्या का समाधान कराया जाएगा।शाम को चेतना तिराहा पहुंचे महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मच्छरों से बचाव के लिए नगर निगम पूरी तरह जुटा है। सुबह एंटीलार्वल का छिड़काव और शाम को फागिंग करायी जा रही है।
यह भी पढ़ें, Gorakhpur: बिजली चोरी के केस में 90 साल के बुजुर्ग को भेजा जेल, 22 वर्ष पुराने मामले में जारी हुआ था वारंट
इसका असर दिख रहा है। कहा कि नागरिक घर में और आसपास स्वच्छता रखें। पानी को इकट्ठा न होने दें। छत पर चिड़िया और घर के बाहर नाद में पशुओं के लिए इकट्ठा पानी को समय-समय पर बदलते रहें। कई जगहों पर ऐसे पानी में एडीज मच्छर के लार्वा मिले हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी ने कहा कि कई टीमों के माध्यम से छिड़काव व फागिंग करायी जा रही है। इस दौरान पार्षद अशोक यादव, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, शिवपूजन यादव, अखिलेश आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।