Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: बेटे के जेल जाने के सदमे में मां की हार्ट अटैक से मौत, शव रखकर जमकर हुआ हंगामा

    गोरखपुर में एक हत्या के प्रयास के मामले में बेटे की गिरफ्तारी के बाद मां की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सदमे से महिला की मौत के बाद परिजनों ने विपक्षी के घर के सामने शव रखकर चार घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

    By Jitendra Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 18 Jan 2025 02:17 PM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर में महिला की मौत से हड़कंप। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हत्या के प्रयास के मामले में बेटे के जेल जाने के बाद मां की मृत्यु हो गई। सदमे से महिला को हार्ट अटैक आने की बात कहकर उसके घर वालों ने विपक्षी के दरवाजे पर शव रखकर चार घंटे तक हंगामा किया। मामले की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिलुआताल के देवीपुर, छोटका दुर्गापुर में रहने वाले रामसुभग के बेटे और तिवारीपुर टोला के जयराम के बेटे सुमित से विवाद हुआ था। आरोप है कि रामसुभग के बेटे को मारपीट में चोट लगी थी। रामसुभग ने जयराम के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया। जांच और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15 दिन पूर्व आरोपित सुमित को हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में जेल भिजवा दिया।

    आरोप है कि बेटे के जेल जाने का सदमा मां चमेली देवी बर्दाश्त नहीं कर पाई। घटना के बाद से ही दूसरे पक्ष के तीन-चार लोग दरवाजे पर चढ़ कर अक्सर धमकाते थे। इसलिए शुक्रवार की भोर में हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु हो गई। उसका शव विपक्षी रामसुभग के घर के सामने रखकर परिवार के लोगों ने हंगामा किया।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की जब्त होगी संपत्ति, 10 दिन में दाखिल होगी चार्जशीट

    इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मामला शांत कराया। महिला के पति की तहरीर पर उपेक्षा पूर्ण कृत्य से मृत्यु होने की धारा में केस दर्ज कर लिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर चिलुआताल अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

    पीपीगंज पुलिस की गाड़ी से टकराने वाले युवक की हुई पहचान

    जसवल मार्ग पर गुरुवार की रात नौ बजे पीपीगंज पुलिस की गाड़ी से टकराकर जिस युवक की मौत हुई थी, पुलिस ने उसकी पहचान सहजनवां के मटियारी निवासी इंद्रजीत पासवान के रूप में की है। वह बहन के घर गया था। भोजन करने के बाद वापस घर जा रहा था।

    शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने स्वजन को शव सिपुर्द कर दिया। मटियारी का रहने वाले सुग्रीव पासवान ने बताया कि उनका बेटा इंद्रजीत बाहर रहकर मजदूरी करता था। गुरुवार की रात वह बहन के घर पीपीगंज आया था। भोजन करने के बाद वह वापस घर आ रहा था। जबकि उसकी बहन ने रोकने की कोशिश की थी।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: चाय बनाने वाली महिला को युवक ने झांसा देकर किया ऐसा कांड, दर्ज करानी पड़ी FIR

    इधर, जसवल मार्ग पर पीपीगंज पुलिस किसी अपराध के मामले में एक गांव से लौट रही थी। भरोहिया गांव के सामने उनकी गाड़ी खड़ी थी कि सामने से बाइक सवार युवक की टक्कर हो गई। टक्कर तेज होने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी और अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई।

    बाइक नंबर से पुलिस ने युवक की पहचान की। सीओ कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी ने बताया कि युवक की पहचान होने के बाद उसके स्वजन को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम के बाद उसके पिता शव लेकर घर चले गए और अंतिम संस्कार किया। उनके द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।