Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: मिशन-2024 के लिए BJP ने खेला बड़ा दांव, सांगठनिक ताकत से आज अनुसूचित मतों को साधने की प्लानिंग

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 08:25 AM (IST)

    मिशन- 24 को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। गोरखपुर में आयोजित अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में समाज के सवा लाख लोगों को जुटाने की तैयारी पूरी हो गई है। सम्मेलन के लिए बनी हर टीम में बड़ी संख्या में भाजपा के अनुसूचित जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी हैं। ऐसे में सांगठनिक ताकत से आज अनुसूचित मतों को साधने की प्लानिंग है।

    Hero Image
    चंपा देवी पार्क में अनुसूचित जाति महासम्मेलन के लिए तैयार हुआ पंडाल। -जागरण

    डा. राकेश राय, गोरखपुर। मिशन-2024 की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने अनुसूचित समाज के मतों को साधने को बड़ा दांव खेला है। पार्टी अपनी अनुसूचित ताकत के जरिये से ही अनुसूचित मतदाताओं को अपना बनाने में जुटी है। इसे लेकर किए जा रहे प्रयास के क्रम में ही शुक्रवार को चंपा देवी पार्क में अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के सभी 10 जिलों (गोरखपुर, बस्ती व आजमगढ़ मंडल) से अनुसूचित समाज के लोगों को जुटाने की तैयारी है। खास बात यह है कि महासम्मेलन में अनुसूचित लोगों को उनके समाज के प्रबुद्ध और प्रमुख लोगों के जरिये ही पार्टी ने आमंत्रित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा क्षेत्रीय से लेकर जिले तक के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस कार्य में लगाए गए हैं। अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन को लेकर भाजपा की विशिष्ट तैयारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 37 लोगों की स्वागत टीम में 35 लोग अनुसूचित समाज के हैं। इनमें बड़ी संख्या अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की है। इसके पीछे आमंत्रण पर महासम्मेलन में आए लोगों को इसका अहसास कराना है कि अनुसूचित समाज का सम्मान केवल भाजपा में ही है।

    यह भी पढ़ें, Gorakhpur Link Expressway पर अगले महीने से फर्राटा भरने लगेंगी गाड़ियां, कम समय में पूरा होगा लखनऊ का सफर

    यही नहीं सम्मेलन के मंच पर उपस्थिति में शामिल अतिथियों में अनुसूचित जाति के अतिथियों को विशेष तवज्जो दी गई है। मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ केंद्र सरकार के बतौर मंत्री अनुसूचित जाति के कौशल किशोर, प्रदेश सरकार में बतौर मंत्री अनुसूचित जाति के असीम अरुण व विजय लक्ष्मी गौतम और क्षेत्र के एकमात्र अनुसूचित जाति के सांसद कमलेश पासवान की मौजूदगी रहेगी। संख्या की दृष्टि से अगर गौर करें तो मंच में उपस्थिति को लेकर तैयार की गई सूची में 38 अतिथियों में 18 अतिथि अनुसूचित जाति के हैं।

    यह भी पढ़ें, Election 2024: कर्पूरी ठाकुर के जरिये पूर्वी यूपी व बिहार पर अखिलेश का फोकस, महारैली से अति पिछड़ा को साधने की तैयारी

    क्या कहते हैं पदाधिकारी

    क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय के नेतृत्व में अनुसूचित महासम्मेलन को एतिहासिक बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार से ही सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अनुसूचित समाज के लोगों का क्षेत्र के सभी 10 जिलों से शहर में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। समाज के लोग भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में महासम्मेलन का ऐतिहासिक होना तय है। राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय संयोजक अनुसूचित जाति महासम्मेलन, भाजपा

    हर विधानसभा क्षेत्र से आमंत्रित हैं 2000 से अधिक लोग

    शुक्रवार को सुबह 11 बजे से आयोजित महासम्मेलन में क्षेत्र के सभी 62 विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित समाज का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आमंत्रण भी विधानसभावार सुनिश्चित किया गया है। हर विधानसभा क्षेत्र से 2000 से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को दिया गया है। समाज के लोगों को विभिन्न साधनों से लाने की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई है।

    सम्मेलन में होंगे अनुसूचित समाज से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि

    • सांसद- 1
    • विधायक- 6
    • पूर्व विधायक- 9
    • ब्लाक प्रमुख- 15
    • नगर पंचायत अध्यक्ष- 4