Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में हैवानियत: होटल में युवक से कुकर्म, आहत पीड़ित ने फंदे से लटककर दी जान

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 09:17 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी उसे ब्‍लैकमेल कर पैसे की वसूली कर रहे थे। इस बात से आहत होकर युवक ने एक योग मंदिर में फंदे से लटकर जान दे दी। पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म के बाद युवक से रंगदारी मांगने वाले युवक। सौ. इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेल विहार स्थित होटल में चार मनबढ़ों ने गुरुवार की दोपहर महराजगंज जिले के रहने वाले युवक काे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बेल्ट से पीटने के साथ ही दुष्कर्म का वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर रुपये वसूल लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत पर चिलुआताल थाना पुलिस ने एक दिन बाद मुकदमा दर्ज किया, लेकिन इस दौरान उसे थाने पर बैठाए रखा गया। स्वजन का आरोप है कि इससे आहत होकर युवक ने शाहपुर के योग मंदिर में फंदे से लटककर जान दे दी। घटना के बाद सक्रिय हुई चिलुआताल थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह दुष्कर्म व रंगदारी मांगने के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    महराजगंज जिले का श्यामदेउरवां क्षेत्र का युवक शाहपुर के चरगांवा में बड़ी बहन घर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। उसके बड़े भाई शाहपुर के एक योग मंदिर में काम करते हैं।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में हैवानियत की सभी हदें पार, दुष्कर्म के बाद महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, मचा हड़कंप

    चार दिन पहले युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम पर करण ठाकुर नाम के युवक से हुई थी, जिसने गुरुवार की दोपहर में चिलुआताल के रेल विहार स्थित होटल में बुलाया और अपने तीन साथियों संग मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि विरोध करने पर इन लोगों ने मारपीट की।

    दुष्कर्म का वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर रुपये मांगने लगे। बाद में उनके चंगुल से निकल कर युवक अपनी बहन के साथ मेडिकल कालेज चौकी पर पहुंचा। चौकी पुलिस ने मामला शाहपुर थाने का बता वहां भेज दिया। शाहपुर थाने पर जाने पर चिलुआताल थाने का मामला बताकर उसको भेज दिया।

    वह चिलुआताल थाने पहुंचा तो दूसरे दिन शुक्रवार को दिन में 11 बजे आने की सलाह दी गई। पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दूसरे दिन युवक की तहरीर पर चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।

    शनिवार की सुबह पुलिस ने चिलुआताल के एफसीआइ कालोनी में रहने वाले बिहार, गोपालगंज के पुरैना में रहने वाले करण उर्फ आशुतोष मिश्रा, बीआरडी मेडिकल कालेज में कैंपस में रहने वाले गीडा के उसका गांव के देवेश राजनंदन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

    इसे भी पढ़ें-आगरा में आसमान से बरस रही आग, कानपुर बना सबसे गर्म शहर, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

    उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। दोपहर बाद पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

    पुलिस के व्यवहार से लगा सदमा

    युवक के स्वजन का आरोप है कि घटना के बाद फरियाद लेकर वह लोग गुलरिहा थाने की मेडिकल कालेज पुलिस चौकी, शाहपुर व चिलुआताल थाने बारी-बारी से गए। हर जगह टाल मटोल के साथ ही बेतुके सवाल किए गए। इसकी वजह से युवक बहुत आहत था। चिलुआताल थाना पुलिस ने भी गुरुवार को मुकदमा दर्ज नहीं किया। घटना की जानकारी लेने के बाद अगले दिन कार्रवाई की। इससे आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

    रात में एक बजे तक था बेचैन

    थाने से देर शाम बड़ा भाई उसे लेकर चला आया। बड़े भाई के अनुसार रात करीब एक बजे तक वह परेशान था। भतीजा उसके पास रहकर बात करते रहा। रात करीब एक बजे के बाद सबके सोने के बाद वह परिसर में सागौन के पेड़ से फंदा लगाकर लटक गया। सुबह पांच बजे लोग पहुंचे तो उसको फंदा से लटका देख शोर मचाया।

    आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की जुड़ेगी धारा

    एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चारों आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। इस बीच युवक के आत्मघाती कदम उठाने की जानकारी मिली है। केस में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner