Khichdi Mela 2025: गोरक्ष धरा पर उठा आस्था का जनज्वार, 15 लाख लोगों ने चढ़ाई बाबा को खिचड़ी
Makar Sankranti उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई और मंदिर परिसर में लगे मेले का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी जायजा लिया। मंदिर में 15 लाख से अधिक लोगों ने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई है।

डॉ. राकेश राय, जागरण, गोरखपुर। अद्भुत दृश्य है। चेहरा अदृश्य है। चहुंओर शीश ही शीश दिख रहे हैं। बाबा गोरखनाथ के चरणों में श्रद्धा निवेदित करने के लिए झुक रहे हैं। आस्था का जनज्वार उमड़ पड़ा है। बाबा के चरणों में खिचड़ी अर्पित करने के लिए उनके विग्रह की ओर बढ़ चला है। पूरे धैर्य के साथ। इस उम्मीद के साथ भी कि श्रद्धा निवेदित करने का अवसर मिलेगा। बाबा के आशीर्वाद से जीवन फले-फूलेगा। धैर्य का मीठा फल मिला।
उम्मीद भी पूरी हुई। दो-चार लाख नहीं, पूरे 15 लाख श्रद्धालुओं की। मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति के सारे रिकार्ड टूट गए। बहुत पीछे छूट गए। गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाखों श्रद्धालुओंं की आस्था देख भावुक हो गए। शाम होते-होते एक्स हैंडल पर पाेस्ट से सहयोग के लिए आभार जता दिया। मंगलकामना कर लोगों पर स्नेह व आशीर्वाद लुटा दिया। उन्होंने एक्स के जरिये उन्होंने खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बताई और भगवान भास्कर से उनके जीवन में प्रगति का प्रकाश लाने की प्रार्थना की।

जय हो बाबा गोरखनाथ। मकर संक्राति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ानें के लिए उमड़ी महिला श्रद्वालुओं की भीड़ में आयी युवती हाथ जोड़कर गोरखनाथ बाबा विनती करती हुई । पंकज श्रीवास्तव
बाबा गोरखनाथ के चरणों मे खिचड़ी चढ़ाने का अनुष्ठान सुबह चार बजे शुरू हुआ, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधि-विधान से विशिष्ट परंपरा के अनुसार नाथपीठ की खिचड़ी चढ़ाई। इसी क्रम में नेपाल नरेश की खिचड़ी बाबा के चरणों में चढ़ी और उसके बाद मंदिर के गर्भगृह के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। फिर तो रविवार की देर रात से ही कतारबद्ध श्रद्धालु बाबा के जयकारे के साथ गर्भगृह की ओर उमड़ पड़े।
इसे भी पढ़ें-मकर संक्रांति पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी, नाथपंथ की परंपरा के अनुसार किया पूजन
आस्था का जनज्वार कुछ इस तरह था कि वह देर शाम तक ही थम सका। लंबे समय से गोरखनाथ मंदिर से जुड़ा हर व्यक्ति यह कहता नजर आ रहा था कि आस्था का यह जनज्वार उन्होंने कभी नहीं देखा। सभी इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बढ़ती लोकप्रियता से जोड़ रहे थे। खिचड़ी चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में लगे विशाल मेले का भ्रमण कर आनंद उठाया। मनोरंजन के साथ जरूरी वस्तुओं की खरीदारी भी की।

मकर संक्राति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के बाद पूजा अर्चना करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सौ गोरखनाथ मंदिर
सभी नाथ गुरुओं को योगी ने अर्पित की आस्था की खिचड़ी
मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को तड़के बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की नाथ पीठ की परंपरा तो पूरी की ही, इसी क्रम में उन्होंने योगिराज बाबा गंभीरनाथ, महंत दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ और अन्य नाथ योगियों की प्रतिमाओं को खिचड़ी भोग अर्पित किया। इसके लिए वह बारी-बारी से सभी गुरुओं के प्रतिमाओं तक गए और पर्व को लेकर अपनी श्रद्धा निवेदित की।

गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के लिए जुटी भीड़। जागरण
पल-पल की जानकारी लेते योगी, मार्गदर्शन भी देते रहे
गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत को लेकर मंदिर व जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर प्रबंधन की ओर से करीब 2000 स्वयंसेवक भी इसके लिए लगाए गए थे। बावजूद इसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सजग थे।
वह मंदिर से मेला परिसर तक की स्थिति की जानकारी पल-पल लेते रहे। उसे लेकर प्रशासन से लेकर स्वयंसेवकों तक का मार्गदर्शन करते रहे। व्यवस्था को लेकर उन्होंने कई बार मंदिर परिसर का भ्रमण किया और व्यवस्थापकों का ध्यान व्यवस्थागत कमियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया। समय-समय पर इसे लेकर निर्देशित किया।

गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के लिए जुटी भीड़। अभिनव राजन चतुर्वेदी।
देखने को मिला समरसता का भाव
गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला लोक श्रद्धा भाव के साथ सामाजिक समरसता का भी मेला है। यह सोमवार को एक बार फिर देखने को मिला। अमीर-गरीब सभी नंगे पाव कतारबद्ध होकर बारी-बारी से भगवान गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ा रहे थे। कोई मुठ्ठी भर श्रद्धा का चावल मंदिर में चढ़ा रहा था तो कोई झोली भर खिचड़ी से नाथ जी के प्रति अपनी आस्था जता रहा था।

मकर संक्राति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाती महिला श्रद्वालुओं की भीड़। जागरण
न जाति का बंधन था न ही धर्म का। समरसता का भाव पुरुष व महिला सभी में श्रद्धालुओं में देखने को मिले। मंदिर प्रबंधन की ओर से खिचड़ी चढ़ाने के लिए पुरुषाें और महिलाओं की अलग-अलग कतार लगवाई गई थी। इसे लेकर उनको हर सहूलियत दी जा रही थी। व्यवस्था किसी भी परिस्थिति में बिगड़ने न पाए, इसपर पूरी नजर रखी जा रही थी।
इसे भी पढ़ें-Makar Sankranti: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी, कहा- भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का यह पर्व
इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित करने के लिए सहभोज का आयोजन भी किया गया था। अमीर-गरीब, जाति, वर्ग का भेदभाव भुलाकर सबने समभाव से खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में आमंत्रित अतिथियों के लिए भी सहभोज का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों, उद्यमियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों की सहभागिता रही।

मकर संक्राति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ानें के लिए उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़। पंकज श्रीवास्तव
खिचड़ी चढ़ाने आए बच्चों को मिला योगी का आशीर्वाद
मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए अपने परिवारीजनों के साथ आए बच्चों को मुख्यमंत्री योगी का आत्मीय सानिध्य मिला। मुख्यमंत्री ने बहुत से बच्चों को अपने पास बुलाया और दुलार के साथ आशीर्वाद दिया। बच्चों से संवाद करने के साथ ही योगी ने उन्हें उपहारस्वरूप चाकलेट भी दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।