Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखनाथ खिचड़ी मेला: भारी भीड़ के बीच दर्शन की हसरत हुई पूरी, श्रद्धालुओं ने कहा- अगले बरस फिर आएंगे

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 02:55 PM (IST)

    लाखों श्रद्धालुओं ने गोरखनाथ खिचड़ी मेले में बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए और अपनी हसरत पूरी की। श्रद्धालुओं ने अगले बरस फिर से दर्शन करने की मनौती उठाई। आस्था में डूबे श्रद्धालुओं को न तो भूख लगी और न ही प्यास का अहसास हुआ। गोरखनाथ मंदिर जाने वाले हर रास्ते पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। हेलिकॉप्टर से फूलों की पुष्पवर्षा की गई।

    Hero Image
    गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने उमड़ा जनसैलाब। जागरण

    अरुण मुन्ना, जागरण, गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर की ओर जाने वाले हर रास्ते पर श्रद्धालुओं का रेला। बड़े, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे बस एक ही धुन में, किसी तरह से गुरु गोरक्षनाथ बाबा के दर्शन हो जाए। आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर आस पूरी कर लें। मंगलवार को मकर संक्रांति पर उमड़ी भीड़ में शामिल लाखों लोगों ने बाबा के दर्शन कर अपनी हसरत पूरी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमाम लोगों ने अगले बरस फिर से दर्शन करने की मनौती उठाकर गंतव्य के लिए रवाना हुए। मंदिर की ओर से धर्मशाला आने वाले रास्ते पर नागपुर के सावली तहसील की रहने वाली संध्या महाजन, निर्मला और छाया ट्राली बैग खींचती हुईं तेज कदमों से रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ते हुए गोरखनाथ बाबा के जयकारें लगाती रहीं।

    आस्था का सैलाब: मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंगलवार को जन सैलाब आस्था की खिचड़ी के साथ पहुंचा। मंदिर के उत्तरी गेट पर उमड़ी भीड़। अभिनव राजन चतुर्वेदी


    संध्या ने कहा कि आठ लोगों का जत्था मंगलवार की सुबह ट्रेन से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। विलंब होने से पैदल ही सामान लेकर गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने गए। लंबी लाइन और भीड़ में मशक्कत करने के बाद गोरखनाथ बाबा को प्रणाम करके प्रयागराज रवाना हो रहे हैं। यहां रुक जाते तो विलंब हो जाता, क्योंकि दो दिनों के बाद ही नागपुर की ट्रेन है।

    गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने उमड़ा जनसैलाब। जागरण


    इसे भी पढ़ें- Khichdi Mela 2025: गोरक्ष धरा पर उठा आस्था का जनज्वार, 15 लाख लोगों ने चढ़ाई बाबा को खिचड़ी

    दोपहर दो बजे गोरखनाथ ओवरब्रिज पर सिद्धार्थनगर जिले के अहिरौली रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले रामबेलास, परिवार के सदस्यों और गांव की बुजुर्ग महिलाओं संग कुल 14 लोगों की अगुवाई करते हुए तेज कदमों से मंदिर की ओर चले जा रहे थे। रामबेलास ने कहा कि गांव से सामान बांधकर पहले वाराणसी गए।

    मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा गाेरखनाथ को खिंचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़। अभिनव राजन चतुर्वेदी


    वहां से प्रयागराज जाकर स्नान किया। इसके बाद गोरखपुर आए हैं। बाबा गोरखनाथ के दर्शन करके अयोध्या चले जाएंगे। अकेले वही नहीं, महराजगंज के केदार, कुशीनगर के खड्डा से आए करुणेश सहित अन्य लोग बाबा को खिचड़ी चढ़ाने को बेताब नजर आए।

    खिचड़ी मेले में उमड़े श्रद्धालु। जागरण


    इसे भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में नंगे पांव चल रहे श्रद्धालु, 1000 KM दूर से आए लोगों ने महाकुंभ पर क्या कहा?

    आस्था में हर कोई डूबा, भूख लगी न प्यास

    गोरखनाथ मंदिर जाने वाले हर रास्ते पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। कोई परिवार संग तो कोई गांव मोहल्ले के लोगों संग गोरखनाथ बाबा का दर्शन करने पहुंचा। धर्मशाला रोड पर यात्री वाहनों के संचालन की मनाही होने पर लोगों को पैदल ही गोरखनाथ मंदिर आना जाना पड़ा।

    बच्चे हों या बुजुर्ग, हर कोई आस्था में डूबा रहा, किसी को न तो भूख लगी, न ही प्यास का अहसास हुआ। हालांकि धर्मशाला से गोरखनाथ ओवरब्रिज तक विभिन्न संगठनों की ओर से खिचड़ी प्रसाद के वितरण होता रहा, जिसमें शामिल होकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

    खिचड़ी मेले में उमड़ी भीड़। जागरण


    खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

    मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले में आए लाखों श्रद्धालु प्रदेश सरकार की ओर से किए गए अभिवादन से अभिभूत हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर खिचड़ी मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।

    गोरखनाथ मंदिर और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा। जागरण


    इस अभूतपूर्व स्वागत से हर्षित श्रद्धालुओं ने गुरु गोरक्षनाथ के खूब जयकारे लगाए और मुख्यमंत्री के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला श्रद्धालुओं की संख्या के मामले में अभूतपूर्व रहा तो उनका स्वागत भी दिल जीतने वाला रहा। आसमान से अपने स्वागत में फूल गिरते देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।

    पुष्पवर्षा के साथ पहले से गुंजित गुरु गोरक्षनाथ के जयकारे की गति तेज और ध्वनि गगनभेदी हो गई। श्रद्धालुओं ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह पहल हृदय को स्पंदित करने वाली है।