यूपी के इस शहर में कांवड़ रूट पर तीन दिन नहीं खुलेंगी मांस, अंडा की दुकानें
गोरखपुर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मांस-मछली की दुकानों पर कार्रवाई की। प्लास्टिक की आड़ में बिक्री कर रहे दुकानदारों को दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर रविवार से मंगलवार तक दुकानें बंद रहेंगी उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कांवड़ रूट पर तीन दिन तक मांस, मछली और अंडा की बिकी नहीं होगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने शनिवार को गोरखपुर से पिपराइच मार्ग पर अभियान चलाया तो प्लास्टिक की पन्नी की आड़ में मांस व अंडा की बिक्री होते मिली।
अधिकारियों ने तत्काल सभी दुकानों को बंद करा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि तीन दिनों तक दुकानें खुलीं तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त खाद्य डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पिपराइच में जलाभिषेक करने भारी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। सूचना मिली थी कि इस मार्ग पर मांस, मछली व अंडा की बिक्री होती है। टीम पहुंची तो नानवेज बिरयानी, अंडा, मछली, मांस आदि की बिक्री होते मिली। इस रास्ते श्रद्धालु गुजरते हैं।
दुकानदारों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर इस तरह के खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक है। कई दुकानों को बंद भी कराया गया है। रविवार से मंगलवार तक दुकानें बंद रखने को कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।