Gorakhpur News: काउंसलिंग से पहले थाने के बाहर पति ने पी लिया कीटनाशक, मचा हड़कंप; दो पत्नियों के बीच था उलझा
गोरखपुर के महिला थाना परिसर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब काउंसलिंग के लिए पहुंचे युवक ने थाने के बाहर ही कीटनाशक पी लिया। खजनी के एनवां गांव का रहने वाले राजन कुमार मौर्य और उनकी पत्नी चंदा को आपसी विवाद सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया था। पत्नी ने पति पर दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महिला थाना परिसर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब काउंसलिंग के लिए पहुंचे युवक ने थाने के बाहर ही कीटनाशक पी लिया। खजनी के एनवां गांव का रहने वाले राजन कुमार मौर्य और उनकी पत्नी चंदा को आपसी विवाद सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया था। पत्नी ने पति पर दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती राजन की स्थित खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दोपहर करीब दो बजे राजन और चंदा महिला थाने बगल में स्थित परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे। दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। महिला पुलिसकर्मियों ने दूसरी पत्नी सारिका को भी बुलाने को कहा तो फोन करने लिए राजन बाहर निकाला। सारिका को फोन करने के बाद उसने थाने के बाहर गेट के पास चंदा (पहली पत्नी) के सामने कीटनाशक पी लिया। यह देख चंदा घबरा गईं और तुरंत महिला पुलिसकर्मियों को इस घटना की जानकारी दी।
इसी बीच दूसरी पत्नी सारिका भी थाने पहुंच गई अपनी स्कूटी से राजन को वह जिला अस्पताल ले गई। जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद थाने में मौजूद लोग और पुलिसकर्मी हैरान रह गए। चंदा का आरोप है कि राजन ने चोरी से दूसरी शादी कर ली और इसके बाद से दोनों बच्चों के साथ ही उसको खर्चा देना बंद कर दिया। स्थानीय थाने में भी शिकायत हुई लेकिन जब बात नहीं बनी, तो परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया।
इसे भी पढ़ें- दोस्तों से रेप करवाता है पति, वीडियो कॉल पर देखता है Live और फिर...; महिला की बातें सुन पुलिस के उड़े होश
महिला थाने में कीटनाशक पीने के बाद अस्पताल में भर्ती युवक। जागरण
पहली ही काउंसलिंग जान पर बन आयी
महिला थाने की पुलिस के अनुसार, यह पहली काउंसलिंग थी, और दोनों को अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया था। लेकिन राजन ने काउंसलिंग से पहले ही ऐसा कदम उठा लिया। पुलिस ने बताया कि कीटनाशक पीने की जानकारी पत्नी चंदा ने ही दी, जिसके बाद राजन को तुरंत अस्पताल भेजा गया।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि कीटनाशक पीने वाले राजन की हालत स्थिर बताई जा रही है, और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी शादी के आरोपों और पारिवारिक विवाद की पूरी सच्चाई जानने के लिए दोनों पक्षों से बयान लिए हैं।
एक झूठ से दो महिलाओं की जिंदगी हुई मुश्किल। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
राजन के झूठ ने मुश्किलों से भर दी दो महिलाओं की जिंदगी
अपनी झूठी मोहब्बत और जिम्मेदारियों से बचने के चक्कर में राजन ने दो महिलाओं की जिंदगी को मुश्किलों से भर दिया है। गुरुवार को हुई घटना के बाद से राजन के साथ ही उसकी पहली पत्नी चंदा और दूसरी पत्नी सारिका गहरी मानसिक परेशानी में हैं।
सिकरीगंज के बनकटा की रहने वाली सारिका ने बताया कि सिकरीगंज के दुघरा चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाले राजन से उसकी मुलाकात दो वर्ष पहले हुई थी। पहली मुलाकात से शुरू हुआ यह रिश्ता प्यार में बदल गया। गर्भवती होने पर राजन ने उससे शादी कर ली लेकिन यह नहीं बताया कि पहले से शादीशुदा है।घरवालों को बताने के बाद गांव ले जाने का भरोसा दिया और रामगढ़ताल क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगा।
इसे भी पढ़ें- 'चिता न जलवा दें तुम्हारी...' सपा विधायक नसीम सोलंकी और भाजपा नेता की फोन पर कहासुनी; ऑडियो वायरल
कुछ महीनों बाद, जब उसे राजन के मोबाइल में बच्चों के टीकाकरण का कार्ड मिला तब पता चला कि राजन पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। यह जानने के बाद, सारिका ने राजन की पहली पत्नी चंदा से संपर्क किया और उसे सबकुछ बताया और छोटी बहन बनकर रहने के लिए तैयार हो गई लेकिन चंदा नहीं मानी उसने राजन के विरुद्ध खजनी थाने में तहरीर दे दी। आरोप था कि चोरी से दूसरी शादी करने के बाद परिवार को खर्च नहीं दे रहा है। राजन की उलझी जिंदगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।