पालतू कुत्ते को डांटना पड़ा भारी, नाराज मालिक ने युवक का सिर फोड़ा
गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में एक पालतू कुत्ते को डांटने पर विवाद हो गया। कुत्ते के मालिक ने युवक पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आई पत्नी पर भी हमला किया गया। पुलिस ने कुत्ते के मालिक और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खोराबार के महंथ टोला में पालतू कुत्ते को डांटने पर उसका मालिक नाराज हो गया, उसने पत्थर से युवक का सिर फोड़ दिया। बेहोश होकर नीचे गिरने पर भी आरोपित हमलावर रहे।
वहीं पति को पिटता देख बच्चे को गोद में लेकर पहुंची पत्नी पर भी आरोपितों हमला किया। पीड़ित चंद्रदेव की तहरीर पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक जैकी पांडेय, उसकी मां और दो बहनों पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
महंथ टोला निवासी चंद्रदेव ने पुलिस को बताया कि दो सितंबर की दोपहर करीब 12:30 बजे अपने दोस्त अभय शंकर पांडेय के साथ कुछ जरूरी काम से शहर में गए थे। वापसी में रात हो गई तो पैदल ही घर की तरफ जा रहा था।
यह भी पढ़ें- छात्रा से युवक ने की छेड़खानी, विरोध करने बोला- तेजाब फेंककर चेहरा खराब कर दूंगा
इसी बीच एक पालतू कुत्ते ने काटने के लिए दौड़ा लिया। बचाव में उसे डांटने लगा। तभी कुत्ते का मालिक जैकी पांडेय बाहर आया और डांटने का कारण पूछने लगा। इसके बाद कहसुनी करते हुए उसने पत्थर से सिर पर हमला कर दिया, जिसमें उसका सिर फट गया और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया।
उधर, शोर सुनकर नौ महीने के बच्चे को गोद में लेकर पत्नी पहुंची और बचाने की कोशिश की। तभी आरोपित की मां वह दो बहनें भी आ गई और पत्नी को भी मारने पीटने लगे। दोस्त अभय शंकर पांडेय ने किसी तरह बीच बचाव किया। थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया मारपीट और गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।