Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा से युवक ने की छेड़खानी, विरोध करने बोला- तेजाब फेंककर चेहरा खराब कर दूंगा

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:48 PM (IST)

    गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़खानी करने और तेजाब से हमला करने की धमकी देने के आरोप में सलमान अली नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पहले भी छात्रा से छेड़खानी कर चुका था जिसके बाद समझौता हुआ था। लगातार धमकियों से परेशान होकर परिवार ने छात्रा का स्कूल छुड़वा दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एक गांव की छात्रा को स्कूल आते-जाते पड़ोस के गांव का युवक छेड़खानी करता है। विरोध करने पर तेजाब से चेहरा खराब करने और पूरे परिवार को जान से मारने की देता है। जानकारी होने पर स्वजन ने डर से छात्रा को सकूल जाने से रोक दिया। छात्रा की मां की तहरीर पर कैंपियरगंज थाना पुलिस ने आरोपित सलमान अली के विरुद्ध केस दर्ज किया। बुधवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तेनुआ विशम्भरपुर निवासी सलमान अली 28 अगस्त को दोपहर तीन बजे स्कूल से घर आ रही उसकी पुत्री से छेड़छाड़ कर रहा था। विरोध करने पर कहा कि बात अगर नहीं मानोगी तो चेहरे पर तेजाब फेंककर जान से मार डालेंगे।

    इससे पहले आरोपित ने छोटी बेटी से छेडछाड किया था, जिसमें माफी मांगने पर समझौता हो गया था। लेकिन, बार-बार अलग अलग नंबरों से फोन कर धमकी देकर परेशान करता था। भय से उसका स्कूल भी छोडवा दिया गया।

    यह भी पढ़ें- बेटे के इंटरनल परीक्षा में मिले कम अंक, शिकायत लेकर आए पिता की मौत

    पूरा परिवार आरोपित की हरकतों से परेशान और भयभीत रहता है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद कैंपियरगंज पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ चल रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner