बेटे के इंटरनल परीक्षा में मिले कम अंक, शिकायत लेकर आए पिता की मौत
गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक दुखद घटना घटी जहाँ एक छात्र के पिता की मृत्यु हो गई। छात्र आयुष मिश्रा इंटरनल परीक्षा में कम अंक मिलने की शिकायत लेकर अपने पिता के साथ गणित विभागाध्यक्ष से मिलने गया था। बातचीत के दौरान ही पिता अचानक गिर पड़े और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना से विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक छात्र के पिता की मौत हो गई। छात्र आयुष मिश्रा इंटरनल परीक्षा में कम नंबर मिलने की शिकायत लेकर पिता संग गणित विभागाध्यक्ष से मिलने पहुंचा था। बातचीत के दौरान ही पिता अचानक गिर पड़े। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से विवि परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
देवरिया के भलुअनी निवासी आयुष एमएससी गणित का छात्र है। उसका कहना है कि क्लासिकल मैकेनिक्स पेपर (75 अंक) में उसे 34 अंक मिले, लेकिन इंटरनल में केवल एक अंक दिया गया। जबकि पहले चार सेमेस्टर में उसका प्रदर्शन 78 से 85 प्रतिशत तक रहा है। उसने 17 जुलाई को लिखित शिकायत की थी और कई बार विभागाध्यक्ष से मिला, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
गणित विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रो.राजवंत राय ने कहा कि छात्र की उपस्थिति कम है और उसके एक्सटर्नल में भी कम अंक आए हैं। विभाग में कापियों की जांच पूरी पारदर्शिता से की जाती है और काॅपी निकलवाने पर भी नंबर बढ़ाने की गुंजाइश नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- Janta Darshan: सीएम योगी ने फरियाद सुन अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- हर पात्र को दिलाएं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
पिता की तबीयत पहले से ही खराब थी। यह मामला उनके कार्यकाल से पहले का है, फिर भी कुलपति के निर्देश पर जांच कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।