Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अलर्ट मोड पर CM योगी; सुबह से ही कर रहे मॉनिटरिंग

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 08:28 AM (IST)

    Mahakumbh Mahashivratri Snan मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर पावन स्नान के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम गोरखपुर पहुंचे थे। यहां उन्‍होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्व की तैयारी की समीक्षा की।

    Hero Image
    गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी करते सीएम योगी। फोटो- सूचना विभाग

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर पावन स्नान के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

    बता दें, महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्व की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सुरक्षा के अहसास के साथ श्रद्धालुओं को कहीं भी किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। शहर में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र नगर पंचायतें व पंचायतीराज विभाग यह सुनिश्चित करे कि सभी शिवालयों और उनके आसपास के क्षेत्र में सफाई के पुख्ता इंतजाम हो। मंदिर परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखनाथ मंदिर के कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाशिवरात्रि, देवाधिदेव महादेव की उपासना का महापर्व है। इस महापर्व पर गांव से लेकर शहर तक के सभी शिवालयों पर शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में उनकी आस्था का सम्मान करते हुए सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत के लिए विशेष प्रबंध किए जाने चाहिए। सुरक्षा के साथ बड़े शिवालयों के आसपास यातायात प्रबंधन पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी।

    महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था के न‍िर्देश

    मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और यातायात पुलिस की तैनाती की जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था बनाई जाए।

    ड‍िप्‍टी एसपी ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

    महाशि‍वरात्र‍ि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन पर प्रयागराज के डिप्टी एसपी सिया राम ने कहा, "यहां पुलिस फोर्स की बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसलिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं... श्रद्धालुओं से यही अपील करेंगे कि शांतिपूर्वक स्नान करें और अपने गंतव्य के लिए रवाना हों।"

    यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी स्नान जारी, संगम पर उमड़े श्रद्धालु; मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ आईं महिला श्रद्धालुओं का वीडियो अपलोड करने वालों पर कार्रवाई शुरू, अकाउंट ड‍िलीट; होगी ग‍िरफ्तारी

    comedy show banner
    comedy show banner