Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: रेलवे स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 20 घंटे देरी से रवाना हुई मेला स्पेशल

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 07:15 AM (IST)

    Maha Kumbh Mela 2025 में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से रेलवे जूझ रहा है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मेला स्पेशल ट्रेन 20 घंटे देरी से रवाना हुई। श्रद्धालुओं को ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्कामुक्की करनी पड़ी। रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज पहुंचाने के लिए गोरखपुर समेत विभिन्न स्टेशनों से 50 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं लेकिन भीड़ कम नहीं हो रही है।

    Hero Image
    Maha Kumbh Mela 2025: गोरखपुर में ट्रेन लेट होने के कारण स्टेशन पर भीड़ जुट गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महाकुंभ (Maha Kumbh Mela 2025) जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार की रात महाकुंभ जाने वाली मेला स्पेशल 20 घंटे की देरी से दूसरे दिन मंलवार को शाम 06:00 बजे के आसपास रवाना हुई। श्रद्धालु रात और दिन रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन के चलने का इंतजार करते रहे। ट्रेन जब प्लेटफार्म नंबर दो पर लगी तो सीट के लिए धक्कामुक्की करनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर समेत विभिन्न स्टेशनों से 50 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई। इसमें गोरखपुर जंक्शन से आधा दर्जन ट्रेनें चलाई गईं। इसके बाद भी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। स्टेशन पर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

    दरअसल, क्षमता से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों के चलने से ट्रेनें विलंबित हो जा रही हैं। रेलवे प्रशासन को ट्रेनें निरस्त करनी पड़ रही। कई के मार्ग बदल जा रहे तो कुछ रास्ते में रुकते हुए चल रही हैं। इसका खामियाजा श्रद्धालुओं के अलावा आम यात्रियों को भी भुगतना पड़ रहा।

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, पुरुषोत्तम-कालका समेत 17 ट्रेनें हो गई हैं कैंसिल... इन 19 का बदला रूट

    यह तब है जब स्पेशल ट्रेनों के दोनों तरफ इंजन लगाए जा रहे हैं। गोरखपुर से स्पेशल के रूप में चल रही क्लोन चौरी चौरा एक्सप्रेस विलंबित हो गई। इसके चलते सैकड़ों श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी। कई घर वापस लौट गए तो कई रोडवेज की बसों से रवाना हुए। जानकारों का कहना है कि यह स्थिति महाशिवरात्रि स्नान पर्व तक बनी रहेगी। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है।

    Maha Kumbh 2025: बस में सवार होकर प्रयागराज जाते श्रद्धालु। जागरण


    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 19 फरवरी को पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 25 महाकुंभ स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी। जिसमें 05150 नंबर की गोरखपुर-झूसी मेला स्पेशल गोरखपुर से रात 07.30 बजे से, 05004 नंबर की गोरखपुर-झूसी मेला स्पेशल गोरखपुर से 09.30 बजे से तथा 05152 नंबर की गोरखपुर-झूसी मेला स्पेशल गोरखपुर से रात 11.45 बजे से चलाई जाएगी।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 13 जनवरी से भारतीय रेल द्वारा प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 3.09 करोड़ तीर्थ यात्रियों को सेवाएं प्रदान की गई हैं। पिछले दो दिनों में 17 फरवरी को 18.60 लाख तथा 16 फरवरी को 18.48 लाख यात्रियों ने सफर किया, जो कि सबसे अधिक यात्री आवागमन में से एक है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न सिर्फ ट्रेनें चलाई जा रहीं बल्कि रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

    इसे भी पढ़ें- नई दिल्ली स्टेशन हादसे के बाद प्रयागराज जंक्शन पर भी बने थे भगदड़ जैसे हालात, रेलवे ने तुरंत चला दीं 50 ट्रेनें

    विभिन्न तिथियों में निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें

    • 18 और 20 फरवरी को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल।
    • 20 एवं 22 फरवरी को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल।
    • 19 एवं 21 फरवरी को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस।
    • 21 एवं 23 फरवरी को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • 19 से 28 फरवरी तक चलने वाली 14006/14005 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।

    28 फरवरी तक लखनऊ के रास्ते चलेगी दादर

    • 28 फरवरी तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दादर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 27 फरवरी तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर दादर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-जंघई के रास्ते चलाई जाएगी।