Maha Kumbh मेला स्पेशल ट्रेनों की जानकारी के लिए डायल करें 139, रेलवे से जुड़ी मिलेगी पूरी जानकारी
महाकुंभ मेला 2025 (Maha Kumbh 2025) के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों की पूरी जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। श्रद्धालु रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर भी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का पूरा विवरण उपलब्ध है। एनटीईएस वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर भी स्पेशल ट्रेनों की सूचना मिल जा रही है।
श्रद्धालुओं को रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की जानकारी मिल जाएगी। मौनी अमावस्या पर 27 से 31 जनवरी तक गोरखपुर से प्रयागराज रामबाग और झूसी के लिए 47 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर अयोध्या धाम, आजमगढ़, भटनी, मऊ, छपरा, बनारस, कासगंज आदि स्टेशनों से कुल 184 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों की घोषणा करते हुए समय सारिणी भी जारी कर दी है। इन स्पेशल ट्रेनों के दोनों तरफ इंजन लगाए जा रहे हैं। ताकि, ट्रेनों को समय से संचालित किया जा सके। ट्रेनों की वापसी के लिए न अतिरिक्त समय लगे और न इंजन की दिशा बदलनी पड़े। इन स्टेशनों पर इन ट्रेनों के इंजनों की दिशा नहीं बदलनी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 में AI कैमरों से होगी भीड़ पर नजर, मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्री महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल कर सकते हैं। नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशनों पर 30 मोबाइल यूटीएस कार्यरत हैं, जो यात्रियों को जनरल टिकट उपलब्ध करा रहे हैं। 300 से अधिक टिकट चेकिंग स्टाफ तैनात किए गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के इन दोनों स्टेशनों पर 43 स्थाई होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है।
139 डायल करने पर रेलवे से जुड़ी खबर मिल जाएगी। जागरण
स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष और सीसी कैमरे लगाए गए हैं। स्टेशनों और टेंटों में आरक्षित व जनरल टिकट काउंटर, अतिरिक्त विश्रामगृह, पे एंड यूज प्रसाधन केंद्र, फूड स्टाल, वाटर बूथ, इलेक्ट्रिक लाइटिंग सिस्टम, मेडिकल बूथ और सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलकर्मी मोबाइल यूटीएस लेकर चल रहे हैं।
फिलहाल, पूर्वांचल खासकर गोरखपुर से श्रद्धालुओं का रेला मन में विश्वास के साथ प्रयागराज के लिए घर से निकलना आरंभ कर दिया है। श्रद्धालु घर से अन्न, वस्त्र और आवश्यक सामान गठरी में बांध महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए गोरखपुर जंक्शन पहुंचने लगे हैं। सुविधा संपन्न एक रंग में रंगी ट्रेनें भी श्रद्धालुओं को बुला रही हैं।
गोरखपुर से हो रही रामबाग और झूसी की निगरानी
रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न सिर्फ स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा, बल्कि महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की समुचित निगरानी भी कर रहा। निगरानी के लिए मुख्यालय गोरखपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशन परिसर और होल्डिंग एरिया में लगे हाई पावर के सीसी कैमरे मुख्यालय गोरखपुर के प्रबंधन, प्रशासन और सुरक्षा से संबंधित कार्यालयों से सीधे जुड़ गए हैं।
इसे भी पढ़ें- Amrit Bharat Stations: 58 अमृत भारत स्टेशनों पर लगेंगे लिफ्ट और एस्केलेटर, यात्री सुविधाओं को मिलेगा बढ़ावा
रेलवे के अफसर कंट्रोल रूम में बैठकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा की लाइव निगरानी कर रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनें प्रयागराज रामबाग और झूसी में ही रुक रही हैं। प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर अपराधियों की निगरानी के लिए सादे कपड़ों में रेलवे सुरक्षा बल विशेष आसूचना शाखा (एसआइबी) की टीमें लगाई गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ और आरपीएसएफ के 1,065 जवान तैनात किए गए हैं।
आज गोरखपुर से चलेंगी तीन महाकुंभ स्पेशल
- 05119 गोरखपुर- प्रयागराज रामबाग स्पेशल गोरखपुर से सुबह 08.30 बजे से चलेगी।
- 05104 गोरखपुर- झूसी महाकुंभ मेला स्पेशल गोरखपुर से रात 08.30 बजे से चलेगी।
- 05185 गोरखपुर- प्रयागराज रामबाग स्पेशल गोरखपुर से रात 08.30 बजे से चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।