Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: वाराणसी-प्रयागराज रूट की चौरी चौरा व इंटरसिटी सहित 16 ट्रेनें निरस्त, इस वजह से रेलवे ने उठाया यह कदम

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 03:27 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वाराणसी-प्रयागराज रूट पर 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इनमें चाैरी चाैरा एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए उठाया है। बसंत पंचमी के प्रमुख स्नान पर्व पर भी नियमित सहित स्पेशल ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया है।

    Hero Image
    दादर एक्सप्रेस वाराणसी की जगह लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान ही रेलवे ने वाराणसी और प्रयागराज रूट पर दो से पांच फरवरी तक चौरी चौरा और इंटरसिटी सहित 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इस दौरान कई ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। दादर एक्सप्रेस वाराणसी की जगह लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषक एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनें रास्ते में रुकते हुए चलेंगी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। बसंत पंचमी के प्रमुख स्नान पर्व पर भी नियमित सहित स्पेशल ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया है।

    जानकारों का कहना है कि महाकुंभ में अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे हैं। बनारस-प्रयागराज रेलमार्ग पर अभी भी ट्रेनें सरक रही हैं। ट्रेनें प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशनों से सिर्फ महाकुंभ से वापस होने वाले श्रद्धालुओं को लेकर ही रवाना हो रही हैं।

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में डबल हत्याकांड का हुआ खुलासा, इस बात से नाराज होकर किशोर ने की थी दो मासूमों की हत्या

    निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें

    • 02, 03 एवं 04 फरवरी को 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस।
    • 03, 04 एवं 05 फरवरी को 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस।
    • 03, 04 एवं 05 फरवरी को 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस।
    • 03, 04 एवं 05 फरवरी को 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस।
    • 02, 03, एवं 04 फरवरी को 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस।
    • 02, 03, एवं 04 फरवरी को 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
    • 03, 04 एवं 05 फरवरी को 15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस।
    • 03, 04 एवं 05 फरवरी को 15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
    • 02 एवं 03 फरवरी को चलने वाली 05004 गोरखपुर-झूसी स्पेशल ट्रेन।
    • 03 एवं 04 फरवरी को चलने वाली 05003 झूसी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन।
    • 02, 03 एवं 04 फरवरी को 14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस।
    • 03, 04 एवं 05 फरवरी को 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिच्छवी एक्सप्रेस।

    रेल से सफर करने से पहले खबर पढ़ लें। जागरण


    गोरखपुर में ही रुक जाएगी लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक

    • 02, 03, एवं 04 फरवरी को चलने वाली 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। गोरखपुर-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
    • 03, 04 एवं 05 फरवरी को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर स्टेशन से चलाई जाएगी। वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

    इसे भी पढ़ें- UP News: हुक्का बार चलाने वाला होटल फ्लाई इन सील, देह व्यापार और सामूहिक दुष्कर्म में आया था नाम

    कल लखनऊ के रास्ते चलेगी गोरखपुर-एलटीटी दादर

    - 03 फरवरी को चलने वाली 15018 गारेखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।