Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में एंटी करप्शन की टीम ने कानूनगो को 15 हजार घूस लेते पकड़ा, पैमाइश के लिए मांग रहे थे रिश्वत

    Updated: Wed, 21 May 2025 02:02 PM (IST)

    गोरखपुर में एंटी करप्शन टीम ने गोला तहसील के कानूनगो तेज नारायण सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। प्रयागराज निवासी तेज नारायण भूमि की पैमाइश के लिए एक किसान से रिश्वत मांग रहा था। पहले भी ट्रैप से बच चुका था लेकिन इस बार एंटी करप्शन टीम के जाल में फंस गया। गगहा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    पुलिस अभिरक्षा में घूस लेते पकड़ा गया कानूनगो। जागरण

    जागरण संवाददाता, हाटा बाजार (गोरखपुर)। भूमि की पैमाइश करने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गोला तहसील में तैनात कानूनगो तेज नारायण सिंह को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवरा की शाम रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को बड़हलगंज बाइपास पर पकड़ने के बाद गगहा थाने में दाखिल कर केस दर्ज किया गया। तेज नारायण मूल रूप से प्रयागराज जिले का रहने वाला है और इसके खिलाफ पहले भी ट्रैप की कोशिश हो चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामखोर गांव में रहने वाले कंदर्प दुबे ने वर्ष 2019 में गगहा क्षेत्र के सखरुआ गांव में 13 डिस्मिल भूमि खरीदी थी, लेकिन अब तक पैमाइश नहीं हो सकी थी। तहसील के चक्कर लगाने के बाद कानूनगो तेज नारायण सिंह ने फील्ड बुक और पैमाइश कराने के लिए 20 हजार रुपये घूस की मांग की। बाद में सौदा 15 हजार में तय हुआ।पीड़ित ने इस पूरे प्रकरण की सूचना एंटी करप्शन टीम को दी।

    योजना के तहत मंगलवार को कानूनगो को बड़हलगंज बाइपास पर बुलाया गया। टीम पहले से ही सादे कपड़ों में वहां मौजूद थी। जैसे ही कंदर्प ने नोट कानूनगो को थमाया और उसने जेब में रखे, टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

    कानूनगो तेज नारायण सिंह मूल रूप से प्रयागराज जिले के हरडीहा, गाढां (कोरांव) का रहने वाला है और गोला तहसील में तैनात था।करीब छह माह पहले भी उसे ट्रैप करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन वह बच निकला था।

    इस बार वह एंटी करप्शन टीम के जाल से नहीं बच सका।गिरफ्तारी के बाद आरोपित को गगहा थाने लाया गया यहां एंटी करप्शन थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष दीक्षित ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया।