Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: अगले साल दिसंबर तक बिछ जाएगी कुसम्ही-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 11:13 AM (IST)

    गोरखपुर के रास्ते कुसम्ही-डोमिनगढ़ तीसरी रेल लाइन और गोरखपुर-नकहा दोहरीकरण सहित अन्य सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए एनईआर के जीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। यह दोनों परियोजनाएं दिसंबर 2022 में पूरी होनी हैं।

    Hero Image
    कुसम्ही-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन दिसंबर तक बिछा लेने का लक्ष्‍य रखा गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जेएनएन। महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने बजट के परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर के रास्ते कुसम्ही-डोमिनगढ़ तीसरी रेल लाइन और गोरखपुर-नकहा दोहरीकरण सहित अन्य सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करने के लिए  निर्देशित किया। यह दोनों परियोजनाएं दिसंबर 2022 में पूरी होनी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाप्रबंधक ने दिया निर्धारित समय में कार्य पूरा करने का दिशा- निर्देश

    महाप्रबंधक ने कुसम्ही-डोमिनगढ और नकहा सहित चल रहे सभी निर्माण कार्यों के बारे में बिंदुवार जानकारी ली। निर्माण संगठन ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी दी। छपरा-बलिया, बलिया-गाजीपुर सिटी, गाजीपुर सिटी-औडि़हार, औडि़हार-जौनपुर, सीतापुर-बुढ़वल, मल्हौर-डालीगंज रेलमार्गों के दोहरीकरण की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत किया। इंदारा-दोहरीघाट और शाहबाजनगर-शाहजहांपुर रेलमार्ग का आमान परिवर्तन और गोरखपुर कैंट- वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना पर भी चर्चा हुई। इंदारा-दोहरीघाट का आमान परिवर्तन तो इसी वित्तीय वर्ष में पूरा हो जाएगा। गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर मार्ग का दोहरीकरण भी जल्द शुरू हो जाएगा।

    बहराइच-बलरामपुर नई रेल लाइन की भी जानकारी ली

    सैटेलाइट के रूप में विकसित हो रहे गोरखपुर कैंट और ऐशबाग स्टेशन, एसी इलेक्ट्रिक शेड गोरखपुर तथा मऊ-शाहगंज रेलमार्ग के विद्युतीकरण को भी समय से पूरा पर विमर्श किया गया। महाप्रबंधक ने स्टेशनों के सिग्नलिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के साथ ही बहराइच-बलरामपुर नई रेल लाइन की भी जानकारी ली। अंत में उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्रत्येक कार्य को पूरा करने के लिए उचित योजना तैयार कर लें। वर्ष 2021-22 में क्षमता विस्तार तथा आधारभूत संरचना के विकास के लिए अच्छा बजट मिला है। बैठक में अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) आरके यादव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सतीश कुमार पांडेय,  प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके शुक्ला और प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र आदि अधिकारी मौजूद थे।