कुशीनगर में दो थानेदार सहित 25 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, इस वजह से गिरी गाज
कुशीनगर में एडीजी के दौरे के बाद 25 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया। यह कार्रवाई पशु तस्करी में मिलीभगत और लापरवाही के चलते की गई। लाइन हाजिर होने वालों में थाना प्रभारी दारोगा और सिपाही शामिल हैं। यह सभी पुलिसकर्मी हाईवे से जुड़े थानों और चौकियों पर लंबे समय से तैनात थे। उच्च अधिकारियों पर भी गिरी गाज। समीक्षा के बाद अभी और कार्रवाई होगी।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर/गोरखपुर। पिपराइच के महुआचाफी गांव में हुई घटना के बाद एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश और एडीजी जोन मुथा अशोक जैन की सख्ती का असर कुशीनगर में गुरुवार रात दिखा। व्यवस्था व चौकसी देखने निकले एडीजी ने देर रात तक अधिकारियों संग बैठक की।
उनके गोरखपुर लौटते ही दो थाना प्रभारी, पांच दारोगा, सात मुख्य आरक्षी और 11 सिपाही समेत कुल 25 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। कार्रवाई की जद में आए सभी पुलिसकर्मी हाईवे से जुड़े थानों और चौकियों पर लंबे समय से तैनात थे। माना जा रहा है कि यह फैसला सीधे तौर पर पशु तस्करी से मिलीभगत और लापरवाही को लेकर लिया गया है।
लाइन हाजिर होने वालों में कसया थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, तमकुहीराज के प्रभारी निरीक्षक सुशील शुक्ला, कुशीनगर चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला, बहादुरपुर चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा, पटहेरवा थाने पर तैनात दारोगा पवन कुमार सिंह, तमकुहीराज थाने के दारोगा अर्सलाम अहमद, हाटा थाने के दारोगा मंगेश मिश्रा शामिल हैं।
इसी तरह हाटा थाने में तैनात मुख्य आरक्षी राजेश कुमार सिंह, सिपाही राहुल पांडेय, तरयासुजान थाने के अरविंद कुमार, सिपाही नवनीत कुमार शुक्ल व विशाल सिंह, हाटा कोतवाली के मुख्य आरक्षी सतीश चंद, सिपाही सुधीर यादव, डब्लू कुमार, बृजेश यादव व अजय तिवारी, तमकुहीराज थाने के सिपाही मोहित उपाध्याय, चौराखास थाने के मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार और सिपाही विकास प्रजापति, खड्डा थाने के सिपाही शशिकेश गोस्वामी, पटहेरवा थाने के मुख्य आरक्षी फूलचंद चौधरी, श्याम सिंह यादव और सिपाही अर्जुन खरवार, तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में तैनात मुख्य आरक्षी विनोद कुमार यादव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur News : जेल भेजे गए गीडा के तीन तस्कर, एक-एक लाख के इनामी मन्नू और जुबैर की तलाश तेज
गुरुवार को ही डीजीपी ने कुशीनगर के एसपी संतोष मिश्रा और देवरिया के एसपी विक्रांत वीर को हटा दिया था और उन्हें डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया। इसके बाद देर शाम एडीजी जोन के कुशीनगर में डटे रहने और समीक्षा के बाद थाने व चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई।
हाईवे पर लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है।गुरुवार की रात में कुशीनगर में हाईवे के थाने पर लंबे समय से तैनात थानेदार,चौकी प्रभारी व सिपाही हटाए गए हैं।समीक्षा के बाद अभी और कार्रवाई होगी। जिनकी भी भूमिका संदिग्ध पायी जाएगी उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
- डा. एस चनप्पा,डीआइजी रेंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।