Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: तिलक समारोह से बच्ची को लेकर भागा, पुलिस ने तीन घंटे में खोज निकाला

    Updated: Wed, 21 May 2025 09:37 AM (IST)

    खोराबार के रामनगर कड़जहां में तिलक समारोह के दौरान एक युवक नौ महीने की बच्ची को गोद से लेकर फरार हो गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन घंटे के भीतर बच्ची को कुसम्ही जंगल से सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया जिससे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।

    Hero Image
    बरामद हुई अपहृत बच्ची के साथ सीओ कैंट व खोराबार थानेदार।सौ. इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र में सोमवार की रात तिलक समारोह के दौरान हैरान करने वाली घटना सामने आई।नौ माह की बच्ची को खेलाने के बहाने बाबा की गोद से लेकर युवक फरार हो गया।परिजन जब बच्ची को खोजते-खोजते थक गए, तो पुलिस को सूचना दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत रही कि पुलिस की सक्रियता से महज तीन घंटे में बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

    घटना रात 9:30 बजे की है।रामनगर कड़जहां गांव के रहने वाले रमाकांत पाल अपनी नौ माह की नातिन शानवी (पुत्री पिंटू पाल) को लेकर गांव के धनई प्रजापति के घर आयोजित तिलक समारोह में गए थे।इस कार्यक्रम में लालजी टोला का रहने वाला आकाश साहनी उर्फ कनवा (पुत्र विश्वनाथ साहनी) भी मौजूद था। जिसने बच्ची को खेलाने के बहाने अपनी गोद में लिया और वहां से गायब हो गया।

    शुरुआत में लोगों ने इसे हल्के में लिया, लेकिन जब काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों की चिंता बढ़ी। खोजबीन करने पर भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो डायल 112 पर सूचना दी गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए खोराबार थानाध्यक्ष इत्यानंद पांडेय ने तत्काल एक्शन लिया।

    इसे भी पढ़ें- UP में मिलावटी पनीर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, डिटर्जेंट और रीठा मिलने से मचा हड़कंप

    सीओ कैंट योगेंद्र सिंह भी पहुंच गए।बच्ची की तलाश के लिए आठ टीमों का गठन हुआ और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू हुआ। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रात 12:30 बजे बच्ची को कुसम्ही जंगल में नर्सरी के पास सकुशल बरामद करने के साथ ही पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।रमाकांत पाल की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को दोपहर बाद आकाश साहनी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

    पुलिस ने बच्ची को खोजकर निकाला। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    तीन घंटे थमी रही सांस,खुशी के माहौल में मच गई चीख पुकार

    रामनगर कड़जहां में सोमवार की रात तिलक समारोह की रौनक अचानक चीख-पुकार में बदल गई।शानवी के लापता होने के बाद खुशी का माहौल एक झटके में डर और चिंता में बदल गया। रात 9:30 बजे बच्ची को आखिरी बार बाबा की गोद में देखा गया, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह अचानक इस तरह गायब हो जाएगी। शुरू में तो लोगों को लगा कि बच्ची आस-पास ही होगी, लेकिन आधे घंटे की खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजन के हाथ-पांव फूल गए।

    बच्ची के लापता होने की खबर जैसे ही फैली, पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। तिलक समारोह छोड़कर लोग टार्च लेकर इधर-उधर दौड़ पड़े। गांव के बाहर खेत, बाग, नाले हर जगह देखा गया। लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। शानवी की मां और दादी की हालत सबसे खराब थी।

    इसे भी पढ़ें- UP News: आईएएस अधिकारी एक बार फिर जांचेंगे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत, सभी जिलों के लिए आदेश जारी

    मां एक ही बात कहे जा रही थी, मेरी बच्ची मिल जाए, कुछ नहीं चाहिए। हर आहट पर दरवाज़े की तरफ दौड़ पड़तीं और फिर मायूसी लौट आती। जब रात करीब 9:30 बजे डायल 112 पर सूचना दी गई, तो खोराबार पुलिस तत्काल हरकत में आई। थानाध्यक्ष इत्यानंद पांडेय और सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने मोर्चा संभाला। पुलिस की गाड़ियों की आवाज़ें सुनकर लोगों को उम्मीद की किरण दिखाई दी।

    ग्रामीणों ने भी पुलिस के साथ मिलकर रात के अंधेरे में सर्च आपरेशन शुरू किया। करीब तीन घंटे बाद जब खबर आई कि बच्ची कुसम्ही जंगल में नर्सरी के पास सकुशल मिल गई है, तो पूरे गांव में राहत की लहर दौड़ गई।इस तीन घंटे में गांव की हर सांस थमी रही। लेकिन पुलिस की तेज़ी और सजगता ने उस मासूम को सही-सलामत घर पहुंचा दिया और बड़ी अनहोनी टल गई।

    comedy show banner
    comedy show banner