Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ की प्रतिमा स्थापना के साथ खत्म हुआ वर्षों पुराना विवाद, GDA टावर की ओर से बनाया गया प्रवेश द्वार

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 09:45 AM (IST)

    गोरखपुर में सैंथवार समाज के नेता और पूर्व विधायक स्व. केदारनाथ सिंह की प्रतिमा को लेकर चला आ रहा विवाद अब समाप्त हो गया है। प्रतिमा स्थल से जुड़ी जमीन ...और पढ़ें

    Hero Image

    स्व. केदारनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर पहुंचे लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सैंथवार समाज के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक स्व. केदारनाथ सिंह की प्रतिमा को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद अब पूरी तरह समाप्त हो गया है। इसके साथ ही प्रतिमा स्थल से जुड़ी चर्चित जमीन को लेकर जारी खींचतान पर भी विराम लग गया।बताया जा रहा है कि जमीन को फ्री होल्ड कराने वाले उद्यमी द्वारा लगभग 700 वर्ग फीट भूमि प्रतिमा स्थापना के लिए उपलब्ध कराए जाने के बाद समाधान संभव हुआ, और प्रतिमा को विधिवत स्थापित कर दिया गया। उद्यमी ने पूर्व विधायक के परिवार को फ्लैट भी देने का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिमा स्थल का प्रवेश द्वार जीडीए टावर की ओर बनाया गया है, ताकि आम लोगों की पहुंच सुगम हो। संबंधित भूमि की रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी जल्द पूरी किए जाने की तैयारी है। समर्थकों और समाज के लोगों ने इस पहल को सकारात्मक और दूरगामी परिणाम देने वाला कदम बताया। स्व. केदारनाथ सिंह की प्रतिमा, पुरानी जगह से 50 मीटर की दूरी पर ही स्थापित की गई है।

    विवाद की वजह से जयंती पर कोई स्व. केदारनाथ सिंह की पुरानी प्रतिमा तक नहीं जा सका था। लेकिन, मामले के पटाक्षेप के बाद उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। स्व. केदारनाथ सिंह के परिजन, समर्थक और सैंथवार मल्ल सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

    सभी ने नवस्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके जनसेवा से जुड़े कार्यों को स्मरण किया। कार्यक्रम में पिपराइच से भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि स्व. केदारनाथ सिंह का संपूर्ण जीवन जनसेवा और सामाजिक सरोकारों को समर्पित रहा। ऐसे नेता भौतिक रूप से भले न रहें, लेकिन अपने कार्यों के कारण सदैव लोगों के दिलों में जीवित रहते हैं।

    यह भी पढ़ें- UP में विवाहित छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति आवेदन में नया नियम, लगाना होगा पति का आय प्रमाण पत्र

    वक्ताओं ने कहा कि स्व. केदारनाथ सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में आमजन की आवाज को मजबूती से उठाया। क्षेत्रीय विकास, सामाजिक न्याय और समाज के कमजोर वर्गों के हित में किए गए उनके कार्यों को उपस्थित लोगों ने याद किया। कार्यक्रम में एयरपोर्ट और सड़क का नाम स्व. केदारनाथ के नाम से करने की भी मांग उठी।

    श्रद्धांजलि सभा में स्व. केदारनाथ सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह, आशीष सिंह, अजीत सिंह और अमित सिंह के साथ सैंथवार मल्ल सभा के अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, रघुवेंद्र प्रताप सिंह, रविंद्र सिंह और समाजवादी पार्टी के मंत्री व विधायक डा. मोहसनि खान, किसान सिंह सहित कई सामाजिक और राजनीतिक व्यक्तित्व मौजूद रहे।

    पूर्व विधायक के परिजनों के साथ बैठक हुई थी। प्रतिमा की स्थापना के लिए कुछ भूमि दी है। रहने को फ्लैट भी दूंगा।

    -

    - ओम प्रकाश जालान, उद्यमी

    पिता जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जगह मिल गई है। प्रतिमा को स्थापित भी कर दिया गया है। आज उनकी पुण्यतिथि मनाई गई।

    -

    - अजय कुमार सिंह