Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Modi Cabinet 3.0: मोदी कैबिनेट में पहली बार मंत्री बना ये दिग्गज, यहां से लगातार चौथी बार चुना गया सांसद; पिता भी थे विधायक

    Modi Cabinet 3.0 बांसगांव सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार सांसद चुने जाने वाले कमलेश पासवान को मोदी के नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में बतौर राज्यमंत्री जगह मिली है। बतौर सपा विधायक राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले कमलेश को भाजपा के टिकट पर लगातार चार बार सांसद चुने जाने के बाद भाजपा नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने का निर्णय लिया है।

    By Rakesh Rai Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 09 Jun 2024 10:54 PM (IST)
    Hero Image
    मोदी कैबिनेट में पहली बार मंत्री बना ये दिग्गज

    राकेश राय, गोरखपुर।  Modi Cabinet 3.0: बांसगांव सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार सांसद चुने जाने वाले कमलेश पासवान को मोदी के नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में बतौर राज्यमंत्री जगह मिली है। पिता ओमप्रकाश पासवान और मां सुभावती पासवान से मिली राजनीतिक विरासत को बखूबी आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बतौर सपा विधायक राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले कमलेश को भाजपा के टिकट पर लगातार चार बार सांसद चुने जाने के बाद भाजपा नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने का निर्णय लिया है।

    पिता की कर दी गई थी हत्या

    1996 में विधायक पिता ओमप्रकाश पासवान की नृशंस हत्या के समय कमलेश की चुनाव लड़ने की आयु अर्हता नहीं थी, ऐसे में उनकी मां सुभावती ने उसी बांसगांव से सपा के टिकट पर संसदीय चुनाव लड़ा, जहां से ओमप्रकाश चुनाव लड़ रहे थे और एक चुनावी सभा के दौरान ही बम बिस्फोट कर उनकी हत्या कर दी गई थी।

    हत्या के चलते जनता की संवेदना सुभावती के साथ थी। वह सांसद हो गईं। उसके बाद 1998, 1999 और 2004 में भी संसदीय चुनाव लड़ा पर जीत नहीं सकीं। इस बीच कमलेश की चुनाव लड़ने की अर्हता हो गई तो वह 2002 में मानीराम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और विधायक भी बन गए। मानीराम उनके पिता ओमप्रकाश की राजनीतिक कर्मस्थली थी, इसलिए वहां उन्हें जीत हासिल करने में बहुत दिक्कत नहीं हुई।

    2009 में भाजपा का थामा दामन

    2009 में जब संसदीय चुनाव हुआ तो कमलेश ने भाजपा का दामन थाम लिया और बांसगांव संसदीय क्षेत्र से पार्टी के टिकट पर पहली बार सांसद बन गए। उसके बाद से उनके सांसद बनने का सिलसिला जारी रहा।

    यह भी पढ़ें- Modi Cabinet 2024: मोदी सरकार 3.0 में यूपी के इन चेहरों को मिली मंत्रिमंडल में जगह; देखें लिस्ट

    2019 में उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई और 2024 के चुनाव में चौथी बार जीत हासिल कर केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बन गए हैं। अपने तीन बार के सांसद कार्यकाल के दौरान 2014 से 2019 तक सामाजिक न्याय और अधिकारिता समिति के सदस्य भी रहे।

    कमलेश पासवान का प्रोफाइल

    • नाम : कमलेश पासवान
    • जन्मतिथि : 06 अगस्त, 1976 (47 वर्ष)
    • पिता का नाम : ओमप्रकाश पासवान (पूर्व विधायक)
    • माता का नाम : सुभावती पासवान (पूर्व सांसद)
    • पत्नी का नाम : रीतू पासवान
    • भाई का नाम : डा. विमलेश पासवान (विधायक)
    • प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा : सेंट पाल स्कूल, गोरखपुर
    • स्नातक : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय

    राजनीतिक करियर

    • 2002 से 2007 तक सपा के टिकट पर मानीराम से विधायक
    • 2009 में भाजपा के टिकट पर बांसगांव से सांसद चुने गए
    • 2009 से 2014 तक सामाजिक न्याय व अधिकारिता संसदीय समिति के सदस्य
    • 2014 में फिर भाजपा के टिकट पर बांसगांव से सांसद बने
    • 2019 में भाजपा से बांसगांव का सांसद बन है ट्रिक लगाई
    • 2024 में भाजपा से बांसगांव सांसद चुने गए, अब मंत्री बने

    यह भी पढ़ें- Pankaj Chaudhary: मोदी कैबिनेट 3.0 में बने मंत्री, कुर्मी वोटों पर है मजबूत पकड़; महाराजगंज में सात बार खिलाया कमल