Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी 700 लोगों की समस्याएं, बोले- हर जरूरतमंद का बनवाएं आयुष्मान हेल्थ कार्ड

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 09:38 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के चौथे दिन यानी गुरुवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दर्शन में आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। सीएम ने पाड़ितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि निश्चिंत रहें मेरे रहते किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। अधिकारियों को सीएम ने समाधान के लिए निर्देशित किया।

    Hero Image
    जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं सात सौ लोगों की समस्याएं। सौ. मंदिर प्रशासन

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देशित किया है कि जो भी जरूरतमंद आयुष्मान हेल्थ कार्ड से वंचित रह गए हैं, उनके कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाएं। जन स्वास्थ्य की रक्षा हमारा दायित्व है इसलिए किसी के इलाज में धन की बाधा नहीं आनी चाहिए। जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाएं हैं, उनके इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में बेहतर व्यवस्था बनाई जाए और इसके बाद भी जरूरत पड़े तो हायर सेंटर में इलाज के लिए इस्टीमेट बनवाकर शासन को उपलब्ध कराएं। इस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर आर्थिक सहायता राशि जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों के पास खुद पहुंचे सीएम योगी

    सीएम योगी ने उक्त निर्देश गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दी। मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब सात सौ लोगों की समस्याएं सुनीं। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और उनकी बात सुनने के बाद उनके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि हर समस्या का वह समाधान कराएंगे। जनता दर्शन में दूसरे जिलों के भी लोग आए थे।

    इलाज में नहीं होने देंगे धन की कमी

    जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इलाज में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। संबंधित अस्पताल से इस्टीमेट लेकर प्रक्रिया पूरी करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। विवेकाधीन कोष से तत्काल सहायता राशि जारी करा दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं।

    लापरवागी करने पर होगी कार्रवाई

    इस दौरान पुलिस व राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जिले स्तर पर ही समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। उन्होंने दो टूक हिदायत देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी। हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है और इसमें किसी ने भी लापरवाही की तो उसे दंड का भागी बनना पड़ेगा। इसलिए अधिकारी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं को सुनें और गुणवत्तापूर्ण, त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

    सीएम ने की गोसेवा, गायों को खिलाया गुड़

    गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर की गोशाला पहुंचे और गोसेवा की। उन्होंने गायों को उनके नाम से पुकारा तो वे दौड़ते उनके पास चले आए। सीएम ने उन्हें दुलारा और अपने हाथों से गुड़ खिलाया।