Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्मे कन्हाई, पालने में झुलाकर योगी ने जन्माष्टमी मनाई; देखें तस्वीरें

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:29 AM (IST)

    गोरखनाथ मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल रूप में सजे बच्चों को दुलारा और उनके साथ समय बिताया। रात 12 बजे मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण के जन्म की आरती हुई और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

    Hero Image
    बालकृष्ण के रूप में पहुंचे बच्चे को दुलारते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सौ.गोरखनाथ मंदिर

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। तरह-तरह के मोहक दृश्य हैं। चहुंओर बाल रूप में श्रीकृष्ण हैं। भजनों की गूंज से भक्तगण आनंदित हैं। बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी से सभी प्रफुल्लित हैं।

    जन्माष्टमी के अवसर गोरखनाथ मंदिर का यह माहौल हर किसी को भा रहा। कोई भजनों पर ताली बजा रहा तो कोई गुनगुना कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा। कहने की जरूरत नहीं है कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मंदिर परिसर मेंं धूमधाम से मनाया जा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्माष्टमी का पर्व परंपरागत रूप से मनाने के लिए मुख्यमंत्री शनिवार की देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर आगमन की नियमित पूजा-अर्चना के बाद वह महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार पहुंचे, जहां श्रीकृष्ण बालरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था।

    जय नंदलाल...श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सौ. गोरखनाथ मंदिर


    समूचे सभागार में बड़ी संख्या में श्रीकृष्ण का बालरूप धरे बच्चे घूम रहे थे। उनके साथ आए लोग भजनों पर झूम रहे थे। मनोहारी दृश्य देख योगी का चेहरा खिल उठा। वह अपने लिए निर्धारित आसन पर बैठ गए और भजनों का आनंद लेते हुए बच्चों को दुलारने लगे।

    गोद वाले बच्चों को अपनी गोद में लेकर खिलाने लगे। थोड़ा बड़े बच्चोंं को उपहार देने के लिए बुलाने लगे। सभागार में मौजूद सभी बच्चों पर योगी ने जमकर स्नेह लुटाया। उनके साथ हंसी-ठिठोली भी की। योगी का स्नेह पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी।

    अब इंतजार था आधी रात का। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेने का। रात 12 बजते ही ''''नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की'''' और ‘श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा’ की मंगल धुन और और घंट-घड़ियाल की गूंज से मंदिर परिसर गूंज उठा।

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आरती करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सौ.मंदिर


    मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर के गर्भगृह में विधि-विधान से जन्माष्टमी की पूजा-अर्चना की। उसके बाद बाल कृष्ण को गोद में लेकर गर्भगृह से बाहर आए और पालने में सुलाकर उन्हें झुलाने लगे। यह देख लोग श्रद्धा भाव से आह्लादित हो गए और जय श्रीकृष्ण का जयकारा लगाने लगे।

    श्रीकृष्ण के जन्मोपरांत मंगल गीत व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, वाराणसी से आए महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा आदि मौजूद रहे।

    अत्रि मिश्र कान्हा व सात्विक गोपाल वर्ग में रहे प्रथम

    बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए निर्धारित स्थान महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में बाल कृष्ण बने बच्चों के पहुंचने का सिलसिला शाम से शुरू हो गया। सात बजते-बजते समूचा सभागार भर गया।

    श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर कान्हा के विग्रह को पूजन स्थल पर लेजाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। जागरण


    कार्यक्रम संयोजक लोक गायक राकेश श्रीवास्तव भजनों की प्रस्तुति दे रहे थे और कार्यक्रम को मनोहारी बनाने की हर कसर पूरी कर रहे थे। पुनीत श्रीवास्तव, लक्ष्मी गुप्ता, विकास मिश्रा, आदर्श मिश्रा, अनीता सिंह जैसे गायक भी बारी-बारी से सुरमयी भजनों व सोहर की प्रस्तुति से मन मोह रहे थे। वाद्ययंत्रोंं पर त्रिपुरारी मिश्र, अमर चंद्र, रानू जानसन, उदय मिश्रा व मुख्तार अहमद खूब साथ दे रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Mathura News: परिक्रमा मार्ग से लेकर कुंडों तक... 645 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं से संवरेगा ब्रज

    इस दौरान दो वर्ग में प्रतियोगिता का क्रम भी चल रहा था। निर्णायक मंडल विजेता का नाम तय कर रहा था। नाम तय हो गया तो संचालक शिवेंद्र पांडेय ने विजेताओं के नाम की घोषणा की। कान्हा वर्ग में अत्रि मिश्रा विजेता घोषित हुए।

    भव्या पांडेय को दूसरा और कात्यायनी को तीसरा स्थान मिला। गोपाल वर्ग में सात्विक सिंह पहले, वंशिका अग्रवाल दूसरे और मानसी जायसवाल तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र व उपहार देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कृत किया।