Indian Railway News: लंबी दूरी की ट्रेनों में 26 तक नो रूम, नए साल में मिलेगी राहत
गोरखपुर से आने-जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में 26 दिसंबर तक कोई जगह नहीं है। यात्रियों को नए साल में राहत मिलने की उम्मीद है। रेलवे के अनुसार, त्यो ...और पढ़ें

गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन में बैठने के लिए लगी यात्रियों की भीड़ l जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नए साल में दिव्यनगर निवासी संजीत सिंह ने परिवार के साथ गोवा की सैर की योजना बनाई है। लेकिन, मुंबई (एलटीटी) जाने के लिए उन्हें किसी भी ट्रेन का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। गोरखपुर से महाराष्ट्र ही नहीं गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक आदि राज्यों को जाने वाली ट्रेनों में भी 25 से 26 दिसंबर तक नो रूम (टिकटों की बुकिंग बंद) की स्थिति है। 30 और 31 दिसंबर को भी वेटिंग टिकट ही मिल रहा है। उनकी समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें।
बकौल संजीत, ट्रेनों में वेटिंग देखकर लग रहा है कि अब नए साल में ही कन्फर्म टिकट मिल पाएगा। गोवा ही नहीं मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद आदि के लिए भी ट्रेनों का टिकट नहीं मिल रहा। ऊपर से इंडिगो संकट कोढ़ में खोज का काम कर रहा है। उड़ाने भी रद चल रही हैं। संजीत जैसे हजारों लोगों का नए साल का जश्न मनाने का प्लान अभी से ध्वस्त हो रहा है।
गोरखपुर से चलने वाली 22537 नंबर की कुशीनगर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 25 दिसंबर तक तथा एसी सेकेंड में 16 दिसंबर तक नो रूम है। एसी थर्ड में 300 से ऊपर वेटिंग चल रहा है। यही स्थिति 20104 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट में है। इस ट्रेन में 12 दिसंबर को स्लीपर में 378 नंबर वेटिंग है। एसी थर्ड में 254 है। अन्य श्रेणियों में नो रूम की स्थिति बनी हुई है।
दिल्ली जाने वाली 12555 गोरखधाम में भी टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है। इस ट्रेन की सभी श्रेणियों में भी नो रूम की स्थिति बनी हुई है। तत्काल कोटे में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। 20 घंटे पहले लाइन लगाने व ठंड में खुले आसमान के नीचे रात भर जगने के बाद भी रेलवे के काउंटरों पर तत्काल कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। एक मिनट के अंदर सभी कन्फर्म टिकट बुक हो जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IndiGo की दिल्ली-बेंगलुरु की उड़ानें गुरुवार को भी रहीं रद, यात्री हुए परेशान
पूर्वांचल के लोगों में कन्फर्म आरक्षित टिकट को लेकर अफरातफरी मची हुई है। जब कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा तो लोग जनरल टिकट की तरफ भाग रहे हैं। लेकिन वहां भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। जनरल टिकट लेने के बाद भी यात्रियों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर गोरखधाम एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में सीट के लिए लाइन लगानी पड़ रही। घंटों लाइन में बैठने के बाद भी सीट नहीं मिल पा रही। लोग कोचों की गैलरी और गेटों पर खड़ा होकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
गुरुवार को भी गोरखधाम आदि एक्सप्रेस ट्रेनों की जनरल बोगियों में चढ़ने के लिए यात्रियों को धक्कामुक्की करनी पड़ी। यद्यपि, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और इंडिगो संकट को देखते हुए गोरखपुर से विभिन्न तिथियों में दिल्ली व एलटीटी के लिए दो-दो क्लोन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। लेकिन, यह ट्रेनें भी कम पड़ गईं। टिकटों की बुकिंग आरंभ होते ही ट्रेनें भर गई।
क्लोन ट्रेनों में भी लोगों ने वेटिंग टिकट पर यात्रा पूरी की। लोग अभी भी स्पेशल ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि रेलवे वेटिंग टिकटों की समीक्षा कर रहा है। जल्द ही स्पेशल ट्रेन के संचालन की संभावना बन रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।