Indian Railway News: गोरखपुर के रास्ते बिहार से चलेंगी दो नई साप्ताहिक Amrit Bharat, यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा
गोरखपुर से दो नई साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेनें शुरू होंगी जो दरभंगा-गोमतीनगर और मोतिहारी-आनंदविहार के बीच चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अमृत भारत ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं हैं और यह 130 किमी/घंटा की गति से चल सकती है। दरभंगा-गोमतीनगर ट्रेन 26 जुलाई से शुरू होगी और गोरखपुर के रास्ते चलेगी। इससे उत्तर प्रदेश दिल्ली और बिहार के बीच रेल संपर्क बेहतर होगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेलमार्ग से उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। गोरखपुर के रास्ते दो नई साप्ताहिक अमृत भारत (Amrit Bharat) ट्रेनें चलाई जाएंगी। आमजन के सफर को और सुगम बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने दोनों ट्रेनों को संचालित करने की घोषणा कर दी है।
दरभंगा से गोमतीनगर के बीच 26 जुलाई से 15561/15562 नंबर की अमृत भारत ट्रेन का संचालन आरंभ हो जाएगा। बापूधाम मोतिहारी से आनंदविहार टर्मिनस के बीच भी एक जोड़ी साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी। हालांकि, इस ट्रेन का नंबर और चलने की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है।
यद्यपि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी में आयोजित समारोह से इन दोनों साप्ताहिक अमृत भारत के उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार अमृत भारत गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिए फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं।
अमृत भारत 110 से अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है। इस ट्रेन के दोनों छोर पर इंजन लगे होते हैं। यह पुश और पुल तकनीक पर चलती है, जिससे इसका स्पीड अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की तुलना में ज्यादा होती है।
इससे सफर में समय कम लगता है। दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत में शयनयान श्रेणी के 12 और सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ कोच लगाए जाएंगे। गोरखपुर के रास्ते पहले से एक अमृत भारत ट्रेन चल रही है। 15557/15558 नंबर की एक अमृत भारत ट्रेन अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार से दरभंगा के बीच चल रही है।
- 15561 नंबर की दरभंगा-गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से दोपहर बाद 03:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा और कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर से रात 11:25 बजे छूटेगी। यहां से चलकर बस्ती, मनकापुर और अयोध्या धाम होते हुए दूसरे दिन सुबह 05:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
- 15562 नंबर की गोमती नगर-दरभंगा अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जुलाई से प्रत्येक रविवार को गोमती नगर से सुबह 08.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती होते हुए दोपहर बाद 03:03 बजे गोरखपुर से छूटेगी। यह ट्रेन कप्तानगंज, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज और जनकपुर रोड होते हुए रात 12:40 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।