Indian Railway News: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और नई अमृत भारत ट्रेन, पूर्वांचल के यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा
रेल मंत्रालय ने गोरखपुर के रास्ते सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए एक नई साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन शुरू की है। गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी जिससे पूर्वांचल के यात्रियों को सुविधा होगी। यह बिहार को मिलने वाली सातवीं अमृत भारत ट्रेन है जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेल मंत्रालय ने यूपी, बिहार और दिल्ली को एक और नई अमृत भारत ट्रेन का उपहार दिया है। गोरखपुर के रास्ते एक और नई साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी से चलकर गोरखपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी से सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जल्द ही यह ट्रेन नियमित चलने लगेगी। ट्रेन के चलने से दिल्ली आवागमन करने वाले पूर्वांचल के लोगों की राह भी आसान हो जाएगी। गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05599 नंबर की सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से दोपहर बाद 02.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज, कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर से रात 09:40 बजे छूटकर लखनऊ होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 02:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
भारतीय रेल की ओर से बिहार को मिलने वाली यह सातवीं अमृत भारत ट्रेन है। गोरखपुर के रास्ते दो अमृत भारत ट्रेनें पिछले माह से ही चल रही हैं। गोमतीनगर-दरभंगा साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन 26 जुलाई से गोरखपुर के रास्ते नियमित चल रही है। 29 जुलाई से बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भी नियमित चल रही है।
यह भी पढ़ें- UP Train: प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस के रूट में हो सकता है बदलाव, रेलमंत्री को भेजा गया लेटर
अमृत भारत एक नान एसी एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसमें शयनयान (स्लीपर) और साधारण (जनरल) के कोच लगे होते हैं। इस ट्रेन का स्पीड अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की तुलना में ज्यादा होती है। इस ट्रेन से सफर में समय कम लगता है।
यह ट्रेन 110 से अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है। इसके दोनों छोर पर इंजन लगे होते हैं, जो पुश और पुल तकनीक पर चलते हैं। इस ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बाडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिए फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।