Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Train: प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस के रूट में हो सकता है बदलाव, रेलमंत्री को भेजा गया लेटर

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 10:57 AM (IST)

    ऑल इंडिया कारपेट यार्न स्पीनर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन ने रेल मंत्री से प्रयागराज-बीकानेर सुपर फास्ट ट्रेन को वाराणसी तक चलाने की मांग की है। एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र जैन ने कहा कि इससे कालीन व्यापारियों को सुविधा होगी क्योंकि उन्हें कच्चा माल लाने और ले जाने में आसानी होगी अभी उन्हें प्रयागराज जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है। ट्रेन को भदोही होते हुए वाराणसी तक चलाया जा सकता है।

    Hero Image
    प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस को भदोही होते हुए वाराणसी तक चलाने की मांग

    जागरण संवाददाता, भदोही। आल इंडिया कारपेट यार्न स्पीनर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन (एसिसडा) ने प्रयागराज-बीकानेर के बीच चलने वाली 12403-12404 सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन विस्तार करते हुए वाराणसी तक चलाने की मांग की है। एसोसिएशन ने रेलमंत्री को पत्र प्रेषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी एसोसिएशन ने सांसद के माध्यम से पत्र प्रेषित किया था लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र जैन ने बताया कि कालीन उत्पादन में प्रयुक्त होने वाला 80 प्रतिशत रा मैटेरियल राजस्थान के बीकानेर से आता है।

    इसके अलावा भदोही जनपद में राजस्थान के व्यवसायी बडी संख्या में रहते हैं। कारोबारियों का बराबर आवागमन बना रहता है। जबकि भदोही से बीकानेर के लिए सीधी ट्रेन न होने के कारण लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

    लोगों को प्रयागराज जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है। इसमें समय व पैसे दोनों की बरबादी होती है। इसका परिचालन विस्तार कर भदोही होते हुए वाराणसी तक कर दिया जाए तो कालीन व्यवसायियों को काफी राहत मिल जाएगी।  बीकानेर के व्यवसायी भी धार्मिंक व सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी का दर्शन कर सकेंगे।

    इसके लिए ट्रेन की समय सारिणी में कोई परिवर्तन भी नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि बीकानेर से आने के बाद यह गाड़ी प्रयागराज में 17 से 18 घंटे तक खड़ी रहती है। इसे प्रयागराज से जंघई, भदोही होते हुए वाराणसी या बनारस तक आसानी से चलाया जा सकता है। इसके अलावा भदोही स्टेशन पर ट्रेन का स्टापेज सुनिश्चित करने की जरूरत है।